Menu
blogid : 7629 postid : 1107473

दुनिया का सबसे सुरक्षित हाईवे , नहीं चलती यहां मोटर गाड़ी

जिस प्रकार ज्ञानी अपने ज्ञान के लिए, सूर्य अपने प्रकाश के लिए जाना जाता है, ठीक उसी प्रकार हाईवे अपनी तेज रफ्तार गाड़ियों के लिए जाना जाता है. परन्तु अमेरिका में एक ऐसा हाईवे है जिस पर तेज रफ्तार की गाड़ियां तो दूर, किसी भी तरह के मोटर वाहन नहीं चलते हैं. दिलचस्प बात यह है कि हाईवे पर मोटर गाड़ी नहीं चलने के बावजूद इसे “हाईवे” कहा जाता है. यही कारण है कि यह हाईवे दुनिया का सबसे ‘सुरक्षित हाईवे’ माना जाता है.



motor-vehicles-banned11_1

ऐसा नहीं है कि अमेरिकी सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा और पर्यावरण के हित में यह फैसला लिया है, बल्कि इस अजीबोगरीब तथ्य के पीछे कुछ और ही कहानी है. अपने आप में यह अनोखा हाईवे अमेरिका के मिशिगन राज्य में स्थित है. शायद यह हाईवे दुनिया में अकेला ऐसा होगा जिस पर गाड़ियां नहीं दौड़ती हैं. 1898 में अमेरिका के M-185 हाईवे पर मोटर गाड़ियों को चलाना बैन कर दिया गया था. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस सड़क पर चलता कौन होगा? तो जनाब जान लीजिये… इस सड़क पर केवल पैदल और साईकिल यात्री ही चल सकते हैं. इस हाईवे पर केवल इमरजेंसी सर्विस की कुछ गाड़ियों को ही चलने की अनुमति दी गई है.


Read:साईकिल मैकेनिक की ये बेटी देगी न्यूयॉर्क में भाषण


इस हाईवे की खास बात है कि ये सर्कुलर है. यानी एक स्थान से यदि इस सड़क पर चलना शुरू करें तो चलते-चलते फिर से उसी स्थान पर पहुंचा जा सकता है. इस सड़क को 1933 में हाईवे घोषित किया गया था. यह खूबसूरत हाईवे मैकिनेक आइलैंड पर स्थित है. अपनी खूबसूरती के कारण मैकिनेक आइलैंड एक पॉपुलर टूरिस्ट सेंटर भी बन गया है. इस हाईवे की लंबाई करीब 12.8 किलोमीटर है जबकि इसकी चौड़ाई दूसरे हाईवे की तुलना में कम है. साईकिल सवार यात्रियों के लिए यह सड़क काफी आरामदायक और सुरक्षित माना जाता है.



motor-vehicles-banned5_14

Read:पर्यावरण की खातिर साइकिल पर देश भ्रमण पर निकला यह बुजुर्ग !



एक वेबसाइट के अनुसार मैकिनेक आइलैंड पर 1898 में मोटर गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था. इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी यह है कि- एक बार एक डॉक्टर साहब की कार ने सड़क पर चल रहे घोड़ों को डरा दिया था. इस घटना की शिकायत प्रशासनिक लोगों से की गई और तब से इस हाइवे पर केवल घोड़े या साइकिल ही चलते हैं.Next…


Read more:

भाई साहब क्या यह गाड़ी चांद पर रुकेगी

अब उड़ने वाली गाड़ी करवाएगी आसमान की सैर !

तेज रफ्तार माल गाड़ी के सामने आई 6 करोड़ की कार!


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh