Menu
blogid : 7629 postid : 1295112

यहां समुद्र की लहरों में बजता है संगीत, वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा सके वजह

कला और संगीत दो ऐसे माध्यम हैं, जिनके जरिये इंसान अपने मनोभावो को आसानी-से व्यक्त कर सकता है . गिटार, पियानो, तबला, बांंसुरी, माउथ ऑर्गन आदि ऐसे संगीत उपकरण हैं जिनका  साथ पाकर व्यक्ति कभी सुखद अहसास का अनुभव करता है, तो कभी मानसिक शान्ति का . लेकिन क्रोएटिया में एक विशेष प्रकार के संगीत साधन का निर्माण किया गया है, जिसको ‘सी ऑर्गन’ कहा जाता है .


यह संगीतमय ‘सी-ऑर्गन’ ज़दर (एक स्थान का नाम) के समुंद्री किनारे पर बना हुआ है, जो स्वतः समुन्द्र की लहरों से संचालित होता है. यह इस तरह का विश्व का सबसे पहला प्राकृतिक उपकरण जिसका निर्माण 2005 में किया गया था . दूसरे विश्व युद्ध के समय जब ज़दर का यह समुंद्री किनारा ध्वस्त हो गया था तब इसके पुर्ननिर्माण के समय इसको एक स्मारक का रूप प्रदान किया गया .


लगाये गए हैं .


चाइनीज फास्टफूड की रेहड़ी लगाने के लिए इस व्यक्ति को यहां चुकाने पड़ते हैं करोड़ोंं रुपए


जैसे ही समुन्द्र की लहरें और वायु इन अलग अलग साइजों के पाइप में प्रवेश पाती हैं एक मधुर संगीत बजने लगता है . यहाँ की हर एक सीढ़ी पर अलग तरह का संगीत उत्पन्न होता  है . यहाँ आने वाले लोग, यहाँ बैठकर संगीत के साथ – साथ पास ही में मौजूद एक आइलैंड के सनसेट का भरपूर आनंद उठाते हैं .


यह प्राकृतिक संगीत वाद्य सहज ही पर्यटकों का मन मोह लेता है और जदर का यह ‘सी-ऑर्गन’ एक विशेष पर्यटक स्थल बन गया है जहाँ प्रकृति स्वयं संगीत बजाती नज़र आती हैं…Next


Read More:

लक्जरी कार से भी महंगी है ये जगह, ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंंगे पार्किंंग एरिया
इस रेलवे लाइन को कहा जाता है मौत की लाइन, हजारों लोगों ने इस वजह से दी थी जान
पति के मरने के बाद ऐसे जताती है ये महिला प्यार, अखबार की हैडलाइन बनी इनकी प्रेम कहानी

लक्जरी कार से भी महंगी है ये जगह, ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंंगे पार्किंंग एरिया

इस रेलवे लाइन को कहा जाता है मौत की लाइन, हजारों लोगों ने इस वजह से दी थी जान

पति के मरने के बाद ऐसे जताती है ये महिला प्यार, अखबार की हैडलाइन बनी इनकी प्रेम कहानी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh