Menu
blogid : 7629 postid : 1340079

लड़के ने ट्विटर पर लिखी दो लाइन और रैपर बादशाह ने बना दिया गाना, हर पार्टी की बना शान

हाल ही में ढिंचाक पूजा के गानों को यूट्यूब से हटा लिया गया. जिसके बाद पूजा पर एक बार फिर से जोक्स बनने लगे लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब किसी पब्लिक के बीच से आई किसी लड़की ने गाना बनाया हो. इससे पहले भी एक ऐसा लड़का था, जिसने रात को पढ़ते हुए ट्विटर पर दो लाइन लिखी और वो आज का मशहूर गाना बन गया.

ऐसी ही कहानी है सुमित की. आपके पास पैसे नहीं है लेकिन आवाज बहुत अच्छी है. ऐसे में क्या करेंगे आप? एक दशक पहले इस सवाल को सुनकर आप निराश हो सकते थे लेकिन अब जमाना बदल गया है सोशल मीडिया ने पूरी दुनिया को एक क्लिक पर ला खड़ा किया है.


badshah

अब आप कोई भी गाना रिकॉर्ड कीजिए और अपलोड कर दीजिए यूट्यूब पर. देखते ही देखते गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा. सोशल मीडिया से जुड़े हुए ऐसे कई किस्से हैं, जिनमें लोगों ने ना सिर्फ अच्छी-खासी सुर्खियां बटोरी बल्कि मशहूर तक हो गए. चलिए, ये तो बात हुई सोशल मीडिया पर छा जाने की, लेकिन क्या आप जानते हैं एक हिट गाना ऐसा भी है जो किसी गीतकार या गायक ने नहीं बल्कि लोगों ने ट्विटर पर भी मिलकर लिखा है. ‘रातें फरेबी अपने इरादे फरेबी, उसपे बुरे हैं नशे भी…’ आपने रैपर और सिंगर बादशाह का गाना ‘बाकी बातें पीने बाद’ तो सुना ही होगा. गाने की ये लाइनें सबसे पहले लिखी गई थी ट्विटर पर.


badshah and arjun

असल में ये गाना सबसे पहले ट्विटर पर लिखा था सुमन डिंडा नाम के लड़के ने. सुमन रात में पढ़ते हुए बोर हो गया था. उसने अपना ट्विटर अकाउंट साइन किया और ट्वीट किया ‘राते फरेबी’. साथ में ट्वीट में मेंशन किया सिंगर अर्जुन कानूनगो और रैपर बादशाह को. इसके बाद तो ट्वीट पर लाइनें जुड़ती गई और बन गया पूरा गाना. ‘बाकी बातें पीने बाद’, जिसे लोग निक्के-निक्के शाट्स के नाम से भी जानते हैं.


user twitter

यूट्यूब पर इसे 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये ऐसा पहला मौका था जब पब्लिक ने सोशल मीडिया पर गाना बना दिया हो. जिसे अपनी आवाज में गाया था अर्जुन कानूनगो और रैपर बादशाह. शादी और पार्टी में पब्लिक का ये गाना पार्टी की शान माना जाता है…Next



Read More :

इन गानों ने बदनाम होकर भी कमाया नाम, ये हैं बॉलीवुड के सबसे विवादित गाने

विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाला हिंदी गाना, रातों-रात 70 लाख कैसेट लोगों ने खरीदे

बॉलीवुड गानों से लेकर हिंदी बोलना बैन है भारत के इस राज्य में, इस देश का कल्चर करता है फॉलो

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh