Menu
blogid : 7629 postid : 1314683

ऐसी जंग जिसका कोई हल नहीं!

कोई एक कीमती चीज जिसपर कोई दो लोग अधिकार जमाते हैं. दोनों का कहना होता है कि वो कीमती चीज उसकी है, इसके बाद लड़ाई और छीना-झपटी का दौर शुरू हो जाता है. आपने पुरानी फिल्मों या फिर असल जिंदगी में ऐसा वाक्या जरूर देखा होगा, जिसमें किसी कीमती चीज या व्यक्ति पर दो लोग दावेदारी करते हैं और उसे पाने की हर संभव कोशिश करते हैं. ये किस्सा तो बहुत पुराना है, लेकिन अगर हम आपसे कहे कि दुनिया में एक जगह ऐसी है जिसे पाने के लिए दो देश एक-दूसरे से टक्कर ले रहे हैं, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन ऐसा हो रहा है एक महाद्धीप के साथ.


country

मिजिंगो महाद्धीप, विक्टोरिया झील के बीच में है, लेकिन दो अफ्रीकन देश इस पर दावा कर रहे हैं. केन्या सरकार और यूगांडा सरकार के बीच इस महाद्धीप को लेकर टकराव हो रहा है. यूगांडा सरकार का दावा है कि भूखंड जिस पानी से घिरा है वो पानी यूगांडा का है. इस झील पर यूंगाडा अपना अधिकार जमा रहा है, जबकि केन्या का दावा है कि भूखंड जिस पर घर बनाए गए है, वो केन्या का हिस्सा है इसलिए उस महाद्धीप पर पूरा अधिकार केन्या का है.


country 1

खास बात ये है कि इस झील में मछली पालन का व्यवसाय फल-फूल रहा है और जो देश इसका इस्तेमाल करेगा उसकी अर्थव्यवस्था को इस मछली व्यवसाय से फायदा होगा. कहा जाता है कि इस द्धीप को लेकर दोनों देशों की सेनाएं कई बार आमने-सामने आ चुकी हैं, लेकिन कई देशों की मध्यस्थता के चलते युद्ध को टाला जा चुका है. इस महाद्धीप को एक खजाने की तरह माना जाता है, क्योंकि यहां मछली पालन करके दूसरे देशों के साथ व्यापारिक सम्बध बनाए जा सकते हैं.


country 2

2009 के आसपास जब समुद्री लुटेरों को यहां की मत्स्य संपदा के बारे में पता चला, तो उन्होंने इस महाद्धीप पर हमला करके आधी से ज्यादा मछलियों को पकड़ लिया. साथ ही वो यहां के लोगों से जहाज के इंजन, कैश और गहने चुरा लिए. यहां एक मछवारा एक दिन में 16,694 रुपए कमा लेता है. इसी बात से मत्स्य संपदा से होने वाले कारोबार का पता लगाया जा सकता है.


country 3

वहीं, यहां के मछवारों का कहना है कि ‘कभी यहां पर केन्या सेना रात में रेड डालती है, तो कभी यूगांडा सेना, जिससे हमारे रोजगार पर असर पड़ता है, हमें ये समझ नहीं आता कि इस परेशानी का हल कब निकलेगा. अब किस देश का हिस्सा हैं, अभी तक हमें इसकी जानकारी ही नहीं है.’

मछवारों की व्यथा देखकर इतनी बात तो साफ है कि दोनों अपने फायदे के लिए महाद्धीप पर अपना अधिकार करना चाहते हैं, इन्हें यहां के नागरिकों से कोई लेना-देना नहीं है. इस महाद्धीप पर 1500 लोग रहते हैं.…Next


Read More:

टाइटैनिक नहीं बल्कि इस जहाज का डूबना है इतिहास का सबसे बड़ा समुद्री हादसा, मरे करीब 9343 लोग

67 अरब से लेकर 50 अरब तक का घर, ये है दुनिया के 6 सबसे महंगे घर

चंद्रगुप्त मौर्य की प्रेम कहानी में खलनायक बन गए थे चाणक्य, रखी थी 3 शर्तें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh