Menu
blogid : 7629 postid : 1227519

ब्रेकअप से बचने के लिए ये खास अंगूठी पहन रहे हैं यहां के युवा

प्यार में अपने पार्टनर से अलग कौन रहना चाहता है. हर कोई चाहता है कि 24 घंटे अपने पार्टनर से जुड़े रहकर बातें करते रहे, लेकिन क्या करें ऐसा हर किसी के लिए कर पाना मुमकिन नहीं हो पाता है. वहीं बात करें सोशल मीडिया के दौर में डिस्टेंस रिलेशनशिप की तो, हर रोज बात करना बहुत मुश्किल होता है. मोबाइल कंपनियों की महंगी कॉल दरों के बारे में तो हर कोई जानता है. लेकिन अगर हम आपसे ये कहें कि आपको हर ब्रेकअप से बचना है तो अपने पार्टनर को एक अनोखी अंगूठी देकर आप ब्रेकअप से बच सकते हैं. यानि इस अंगूठी की मदद से आप अपने पार्टनर से 24 घंटे बात कर सकते हैं, जिससे आपके ब्रेकअप के चांस काफी हद तक कम हो जाएंगे. आइए, हम आपको बताते हैं इस अंगूठी के बारे में.


ring


इस अंगूठी की खासियत ये है कि आप चाहे पार्टनर से कितनी भी दूर क्यों न बैठे हो, लेकिन आप उनके दिल की धड़कनें मिलों की दूरी से भी सुन सकते हैं.  इस अंगूठी को नाम दिया गया है ‘एचबी रिंग्स’.  इस अंगूठी को ‘द टच’ कंपनी ने बनाया है. ये अंगूठी स्टेनलेस स्टील की बनी है और सॉलिड रोज गोल्ड  वैरायटी में भी उपलब्ध है. इस तरह की सारी अंगूठियां नीलम क्रिस्टल की सतह वाली हैं,  इसलिए इन पर स्क्रेच नहीं पड़ सकता. इसके साथ ही इस तरह की अंगूठियों की सबसे खास बात ये है कि ये ब्लूटूथ  के माध्यम से जुड़ी हुई एक खास तरह की एप्लीकेशन है.


hb ring


इस अंगूठी को ऑपरेट करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, बस आपको बटन दबाना है. जिससे वाई-फाई अपने आप कनेक्ट हो जाएगा. इसके बाद आप उसी समय अपने प्यार की धड़कनों को महसूस कर सकेंगे. ये अंगूठी आपके पल्स (नाड़ी)  की रीडिंग पढ़कर काम करना शुरू करती है. जब आपको दिल की धड़कनों की आवाज सुननी हो या सुनानी हो, तो इसको टैप कर दें, सामने वाले के एचबी रिंग में ब्लिंंक होना शुरू हो जाएगा. इसके अलावा सबसे खास बात ये है कि इससे आप चैटिंग का मजा भी ले सकते हैं…Next


Read more

3 फीट का है यह कपल, इस अनोखे अंदाज से हुई प्यार की शुरुआत

उनका प्यार झूठा नहीं सच्चा है यह साबित करने के लिए जान दे दी

आठ साल की उम्र में प्यार और एक-दूसरे की बाँहों में मौत!सच्चे प्यार की सुंदर कहानी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh