Menu
blogid : 7629 postid : 1293903

7 दिनों में भरा 100 फीट गहरा गड्ढा, दुनिया भर के इंजीनियर हुए हैरान

तकनीक और विज्ञान की मदद से इंसान जो चाहे वो कर सकता है. ऐसा ही मामला देखने को मिला है जापाना में जहां पिछले सप्ताह तेज़ बारिश होने के कारण वहां की एक सड़क क़रीब 100 फीट ज़मीन के अंदर धंस गई. इस वजह से आम लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ये करीब 15 मीटर गहरा और 30 मीटर चौड़ा था. लेकिन इस बनाने में सरकार ने ने महज हफ्ते भर का समय लिया.



japan


जापान के फूकुओका शहर में बीते हफ्ते एक विशालकाय गड्ढे ने शहर के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी थीं लेकिनतकनीक की मदद से सरकार ने इस विशालकाय गड्ढे को सिर्फ 7 दिनों के भीतर ही भर दिया. ये कारनामा देखकर कई इंजनियर हैरान कि आखिर जापान ने ये कारनामा किया कैसे.



करीब 15 मीटर गहरा और 30 मीटर चौड़ा गड्ढे महज 7 दिनों के भीतर सुधार दिया गया ये देखकर अमेरिका समेत कई देशों के इंजीनियरों के लिए भी सोचने का विषय बन गया है. वहीं दूसरी तरफ वहां के कर्मचारियों का कहना है कि हमने 7 दिन 24 घंटे मेहनत की तब जाकर ये काम पूरा हो पाया.



Read: 140 साल पुराना है भारत का यह महल, सोने की छत और डाइनिंग-टेबल पर चांदी की ट्रेन है मुख्य आकर्षण


कर्मचारियों का कहना है कि गड्ढे में सूखे सीमेंट की बोरियां डाली गईं और धीरे-धीरे गैप्स को भरा गया. प्रशासन ने जबरदस्त तेजी के साथ काम करते हुए 5 लेन रोड की चौड़ाई के बराबर इस गड्ढे को भरा है. सड़के के धंसने नसे बिजली और पानी की तारें जो टूटी थी उन्हें भी ठीक किया गया. इतने बड़े सिंकहोल को सिर्फ सात दिनों में कैसे सुधार दिया गया, ये सभी के लिए हैरान करने वाला है.


जापान सरकार ने सड़क धंसने के बाद जो परेशानी हुई उसके लिए मापी मांगी है साथ ही ये दावा किया है कि सड़क अब पहले से 30 गुना ज्यादा मजबूत बन चुकी है और अब लोगों को इस तरह की परेशानी नहीं होगी…Next



Read More:

‘स्टेचू ऑफ लिबर्टी’ से भी बड़ा है ये गड्ढा, मौत का अनुभव लेने आते हैं पयर्टक

2,2702324 करोड़ रुपये में बना था ये शानदार किला, अब है शाही होटल

1000 टन की दुनिया की सबसे वजनदार साइकिल को सड़कों पर दौड़ाया, लोग हुए हैरान

2,2702324 करोड़ रुपये में बना था ये शानदार किला, अब है शाही होटल
1000 टन की दुनिया की सबसे वजनदार साइकिल को सड़कों पर दौड़ाया, लोग हुए हैरान


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh