Menu
blogid : 7629 postid : 1179707

इस देश का राजा है यह व्यक्ति, पका रहा है सबके लिए खाना

‘राजा’ शब्द के बारे में सोचते ही सबसे पहले हमारे दिमाग में आलीशान घर और शानदार लाइफस्टाइल आता है. देखा जाए तो ऐसा होना लाजिमी भी है, राजा यानि बेशकीमती सामान, बेशुमार धन-दौलत और ढेर सारे नौकर-चाकर. जिन्हें कभी कोई काम करने की जरूरत नहीं पड़ती होगी लेकिन अगर हम आपसे कहे कि ऐसा हर राजा के साथ नहीं होता तो आपको शायद ये बात मजाक ही लगेगी. लेकिन ये बात सच है हाल ही सोशल मीडिया साइट पर भूटान के राजा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है.

king


इन तस्वीरों में भूटान नरेश जिग्मे वांगचुक खुद खाना पकाते हुए नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर शेयर की गई इन तस्वीरों में जिग्मे किसी आलीशान रसोईघर में नहीं बल्कि एक सामान्य-सी जगह पर खाना बना रहे हैं. भूटान में उनकी प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां के लोगों द्वारा उन्हें ‘ड्रैगन किंग’ कहकर पुकारा जाता है. शेयर की गई इन दिलचस्प तस्वीरों में जिग्मे मोगार के कम्युनिटी स्कूल के बच्चों के लिए खाना बना रहे हैं. वो प्याज और मिर्च को काटते हुए दिखाई दे रहे हैं.


king 1


लोगों से जमीनी तौर पर जुड़े हुए जिग्मे के दयालु स्वभाव का अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने बेटे के जन्मदिन पर 108,000 पेड़ लगवाए थे. उनके इस काम ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया था. भूटान नरेश जिग्मे शाही परिवार से जुड़े लोगों और उच्च पदों पर आसीन अधिकारियों के लिए एक प्रेरणास्रोत हैंं क्योंकि आधुनिक युग में लोग दौलत और पोजीशन के नशे में इतने खो चुके हैं कि उन्हें समाज और लोगों के बारे में सोचने की फुर्सत ही नहीं है…Next


Read more

इस देश में आम आदमी भी है खास, कमाता है 55 लाख रूपये

देश में पहली बार गांववालों ने मिलकर कब्र खोदने की डाली अर्जी, हैरान कर देगी वजह

भारत नहीं, इस देश में है सरस्वती का सबसे ऊँचा और खूबसूरत मंदिर



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh