Menu
blogid : 7629 postid : 1329407

‘बाहुबली-2’ हिंदी वर्जन में इस टीवी कलाकार ने दी प्रभास को आवाज, विन डीजल के लिए भी कर चुके हैं डबिंग

‘मेरी आवाज ही पहचान है अगर याद है’ आपको लता मंगेश्कर की सुरीली आवाज में गाया हुआ ये गाना तो याद ही होगा. इस गाने की तरह जिंदगी की हकीकत भी है, जहां चेहरे तो बदल जाते हैं लेकिन किसी की आवाज को सुनकर हमें उस व्यक्ति की पहचान हो जाती है. आपने कभी गौर किया होगा फिल्म या टीवी सीरियल में कुछ किरदारों की आवाज डबिंग होती है. उनकी आवाज सुनकर ही हमें अंदाजा हो जाता है कि ये आवाज इस सितारे की नहीं बल्कि किसी दूसरे कलाकार की है. जैसे, ‘सूर्यवंशम’ फिल्म में हीरा ठाकुर (अमिताभ) की पत्नी राधा और मां शारदा की आवाज अभिनेत्री रेखा की है.


sarad kelakr

इसी तरह बात करें 1000 करोड़ क्लब को छूने वाली फिल्म बाहुबली-2 की, तो इसमें बाहुबली-2 के हिंदी वर्जन में बाहुबली की आवाज मशहूर टीवी अभिनेता शरद केलकर की है. बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने जबर्दस्त एक्शन और दमदार डायलॉग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले प्रभास की आवाज शरद की है.


sarad kelkar



छोटे पर्दे का मशहूर नाम है शरद केलकर

शरद कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं. सबसे पहले उन्हें ‘सात फेरे’ टीवी सीरियल में नोटिस किया गया था. इसके बाद बेरी पिया, सिंदूर तेरे नाम का, नच बलिए-2, कुछ तो लोग कहेंगे, एजेंट राघव में देखा गया. आजकल शरद ‘कोई लौटकर आया है’ टीवी सीरियल में ऋषभ सिंह का किरदार निभा रहे हैं.


sarad 2


करण जौहर को भी नहीं था पता

शरद केलकर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो करण जौहर को पहले से जानते हैं लेकिन जब करण को पता चला कि बाहुबली की डबिंग मैंने की है, तो उन्हें यकीन नहीं हुआ. यहां तक की मेरी पत्नी को भी ये किसी सपने जैसा ही लगा. ‘बाहुबली’ इतनी दमदार फिल्म है, कि मैं भी इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहता था, मुझे कोई रोल तो नहीं मिल पाया लेकिन राजमौली ने मुझे डबिंग का ऑफर दिया’.


sarad



‘बाहुबली’ ही नहीं कर चुके हैं विन डीजल की डबिंग

बाहुबली-2 ही नहीं, शरद इससे पहले प्रभास के लिए बाहुबली-1 के लिए भी डबिंग कर चुके हैं. यही नहीं उन्होंने हॉलीवुड एक्टर विन डीजल को भी अपनी आवाज दी है. दीपिका पादुकोण वाली फिल्म ‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’.

कभी-कभी बेशक चेहरा छुप जाता है लेकिन किसी की आवाज छुप नहीं सकती. ….Next



Read More :

90 के दशक के ये 7 टीवी सीरियल अगर वापस आ जाए तो सबसे ऊपर होगी इनकी टीआरपी!

साउथ की 1000 फिल्मों में काम कर चुके हैं ये कॉमेडियन, एक फिल्म के लेते हैं इतनी फीस

26 साल पहले दूरदर्शन पर आने वाले महाभारत के किरदार क्या कर रहे हैं अब

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh