Menu
blogid : 7629 postid : 1297863

3 दिन में बना था ये व्यक्ति बिल गेट्स से भी ज्यादा अमीर, अब है इनके पास इतनी दौलत

सोचिए, आप जब दुनिया के सबसे अमीर इंसान या दौलत से जुड़ी हुई खबरें पढ़ते या सुनते हैं, तो आपके मन में भी कहीं न कहीं अमीर बनने या बेशुमार दौलत कमाने की दबी हुई इच्छा बाहर आने लगती होगी. ऐसा होना लाजिमी भी है. हम में से ज्यादातर लोग कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो कम मेहनत के भी काफी आगे निकल जाते हैं. अब चाहे आप इसे किस्मत कहें या कुछ और लेकिन कुछ लोग भीड़ से दो कदम आगे रहते हैं. भीड़ से अलग पहचाने जाने वाले नामों में से एक नाम है बिल गेट्स. दुनिया में सबसे दौलतमंद इंसानों में से एक. जिनकी जिंदगी की कहानी किसी फिल्म की तरह ही दिलचस्प है.


richest

दुनिया के सबसे दौलतमंद इंसान बिल गेट्स को टक्कर देने के लिए मैदान में कूद पड़े हैं मासायोशी सन्स. जो जापान के दूसरे सबसे दौलतमंद इंसान है. खुद मासायोशी का कहना है कि वो टेक्नोलॉजी के मामले में बिल गेट्स से कहीं ज्यादा आगे हैं. साथ ही उनका कहना है कि एक समय में उनकी दौलत में 68 करोड़ प्रतिदिन का इजाफा हो रहा था. इस तरह मासायोशी ने महज तीन दिनों में बिल गेट्स से भी ज्यादा दौलत कमा ली थी. लेकिन वो इतने रईस होकर अपनी खुशियां खोते जा रहे थे. मासायोशी के मुताबिक वो जब भी शॉपिंग करने जाते थे उन्हें बिल्कुल भी मजा नहीं आता था क्योंकि वो पूरा स्टोर खरीद सकते थे.



bill

सन्स की कंपनी सॉफ्ट बैंक ने भारत की कंपनी ग्रोफर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ओला कैब, ओयो रूम्स, स्नैपडील पर 1 खरब 36 अरब 69 करोड़ रुपए से भी ज्यादा इंवेस्ट कर दिए.


mashayoshi

इसके अलावा सन्स ने अभी हाल ही में 21 खरब रुपए में एआरएम कंपनी पर लगाए हैं. मासायोशी का कहना है कि उनका मकसद दुनिया का सबसे रईस बनने का नहीं बल्कि दुनिया का सबसे खुश इंसान बनने का है. अभी वर्तमान में उनके पास 11 खरब 97 अरब 24 करोड़ रुपए हैं…Next


Read More :

इतने करोड़ के मालिक हैं सीएम अखिलेश, जानें कितनी दौलत है पिता और चाचा के पास

दौलत के लालच में इन्होंने ने खोद दी थी इनकी कब्र, दिल्ली के इस महल में घूमती है इनकी आत्मा

रातों-रात दौलत, शोहरत और चाहत को पाकर भी आखिर क्यों लगाया मौत को गले इस बी-ग्रेड फिल्मों की अभिनेत्री ने

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh