Menu
blogid : 7629 postid : 1129317

इस तीन साल के बच्चे के हैं 6 पैक्स, दौड़ता है चार किलोमीटर हर सुबह

मोटापे से हैं परेशान? क्या आपका पेट शर्ट से बाहर आने को मचलता तो नहीं? आपके दोस्त कमर को कमरा बोल आपकी खिल्ली तो नहीं उड़ाते? अगर आपके साथ ऐसा होता है तो यह मत सोचिये कि ब्लॉगर आपको किसी उत्पाद के बारे में बतायेगा जिसमें आपके मोटापे को कम करने की तरकीब हो. बिल्कुल, ब्लॉगर यहाँ आपको अपनी ब्लॉग पढ़ायेगा जिसमें एक छोटे से बच्चे की दिनचर्या और कड़ाई से उसका पालन करने से बने उसके शरीर के बारे में पढ़ आप बदलाव के नये सफर पर कदम बढ़ायें.


dash


तस्वीर में दिख रहा बच्चा महज तीन साल का होगा जब उसके पास कई लोगों की हसरत सिक्स पैक थी. उसकी आदतों में कसरतों का अभ्यास शामिल है. वो अपनी माँ के साथ दौड़ने बाहर जाता है. आईवीएफ तरीके से जन्म लेने वाला डैस करीब चार किलोमीटर दौड़ता है.


Read: बच्चों के साथ सड़क पर बिलखती इस मां का दर्द जिसने सुना भावुक हो गया


साढ़े दस महीने होने पर ही उसने चलना शुरू कर दिया था. उसकी आदतों में कब खेलना और कूदना शामिल हो गया उसका अंदाजा उसकी माँ को भी नहीं हो पाया. शुरू में ये उनके लिये उत्सुकता का विषय रहा जो बाद में भविष्य के सपनों से जुड़ गया.


dash 2


कूदने में उसकी प्रगाढ़ रूचि के कारण डैस के अभिभावकों ने घर में ही उसके कसरतों के अभ्यास के लिये जगह तय कर दी.


dash 1


इसके अलावा उसकी पसंद आईस क्रीम खाने की है. इतने स्वस्थ बच्चे को पा उसकी माँ खुश है. उसकी इच्छा डैस को खेल के क्षेत्र में पेशेवर बनाना है. इसके साथ ही वह चाहती है कि डैस बड़ा होकर ओलम्पिक्स में शामिल हो और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाये.Next….


Read more:

इस फौजी ने पूरे विश्व को दिखाया भारतीय सैनिकों का सामर्थ्य

एक म्यूजियम जो ‘रेड लाइट’ से जुड़े हर सीक्रेट बयां करता है…

कैंसर का यह कैसा इलाज ढूंढ़ा इस गरीब व्यक्ति ने



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh