Menu
blogid : 7629 postid : 1092511

100 पर्यटकों की जान बचाने वाली इस लड़की ने कैसे सुनामी आने से पहले उसकी आहट को पहचाना

2004 में आए उस महाप्रलय को कौन भूल सकता है जिसने कुछ ही मिनटों में लाखों जिंदगियां लील ली. एशियाई देशों के समुद्री तटो पर आए सुनामी के बारे में 2004 से पहले शायद ही किसी को मालूम था. इस घटना के बाद लोगों को लगा कि समुद्र में भी बड़े पैमाने पर हलचल हो सकता है, वहां भी भूकंप आ सकता है.


sunami


इस प्राकृतिक आपदा में उन पर्यटकों की जाने भी गई जो एशियाई देशों के समुद्री तटो पर बेफिक्र होकर जिंदगी के मजे ले रहे थे, लेकिन वहीं थाईलैंड के फुकेट में माईखाओ बीच पर एक लड़की की सूझबूझ से सैकड़ों पर्यटकों की जान बच गई थी.


नेपाल भूकंप का इस तरह फायदा उठा रहे हैं ये दलाल


2004 में टिल्ली स्मिथ नाम की 10 साल की लड़की ने अपने ज्ञान का उपयोग उस भयंकर आपदा में लोगों की जान बचाने के लिए किया. टिल्ली स्मिथ ने दो सप्ताह पहले ही भूगोल के टीचर से सुनामी और उसके हवा के बारे में जाना था.  इंग्लैंड की ऑक्सशॉट की रहने वाली टिल्ली स्मिथ अपने माता-पिता और अपनी छोटी बहन के साथ छुट्टियां मनाने थाइलैंड गई हुई थी.


Tilly Smith01


जिस समय यह घटना घटी टिल्ली स्मिथ थाईलैंड के माईखाओ बीच पर ही थी. उन्होंने बतौर ज्ञानी तब महसूस किया कि समुद्र से उठने वाली हवा कोई बड़ी अनहोनी होने के संकेत दे रही है. उसने तभी अपनी मां से बीच छोड़ने के लिए कहा और उन्हें बताया कि यह एक सुनामी है.


अपनी मां को पूरी तरह से विश्वास में लेने के लिए उसने भूगोल के टीचर से लिए ज्ञान के बारे में बताया. उसके कहा कि यह एक तरह की विशाल लहरे होती हैं जो सुनामी के संकेत देती हैं.


इस नेता ने कहा महिलाओं के कारण आता है भूकंप, जानें कैसे?


इसके बाद टिल्ली स्मिथ के माता पिता वहां रुके पर्यटकों और स्टाफ को इस बात जानकारी दी जिसके बाद तुरंत उस जगह को खाली कराया गया. जब सुनामी आया तब तक उस जगह को पूरी तरह से खाली कराया जा चुका था.


अपने दिए इंटरव्यू में टिल्ली स्मिथ ने कहा कि वो एंड्रयू कर्नी ही हैं जिन्होंने मुझे भुगोल की क्लास में सुनामी के बारे में पढ़ाया. टिल्ली कहती है कि एंड्रयू कर्नी ने मुझे भूकंप और उसकी वजह से कैसे सुनामी आ सकता है उसके बारे में बताया.


til


दस साल बाद टिल्ली स्मिथ को थाईलैंड के फुकेट में माईखाओ बीच पर जाने मौका मिला था…Next


Read more:

नेपाल के भूकंप पीड़ितों के लिये स्पेन के फुटबॉल खिलाड़ियों ने किया कुछ खास

पंचायत को नामंजूर है लड़की का यह फैसला, थोपा 16 लाख का जुर्माना

रेप से बचने के लिए लड़की ने अपनाया ये हथकंडा!



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh