Menu
blogid : 7629 postid : 1137028

पर्यटकों को आकर्षित करता है लंबे बालों वाली महिलाओं का ये गांव

बाल महिलाओं के लिए बहुत खास होते हैं क्योंकि ये इनकी खूबसुरती में चार चांद लगाते हैं, लेकिन चीन के हुआंगलो गांव के जातीय याओ लोगों की महिलाओं के लिए, बाल उनकी सबसे बेशकीमती संपत्ति है.


Huangluo-hair-550x366


चीन के गुलिन में स्थित, हुआंगलो गांव में लाल याओ जातीय निवासियों के घरों की संख्या लगभग 82 है, जो ये नाम परंपरागत लाल कपड़े से पाते हैं. चीन के कई अन्य गांवों की तरह हुआंगलो के पास बहुत ही आकर्षक प्राकृतिक परिवेश हैं और कई प्राचीन परंपराओं से परिपूर्ण है जो पर्यटकों का खूब मनोरंजन करते हैं. इसके बारे में सबसे दिलचस्प बात है, महिलाओं का लंबे बाल रखने का जुनून.


hair


याओ जातीय “दुनिया की सबसे लंबी बाल रखने वाला गांव ‘ के लिए गिनीज प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुका है और पूरे चीन में यह ” लंबे बालों वाला गांव ” के रूप में जाना जाता है.  हुआंगलो में 120 महिलाओं के बालों की औसत लंबाई 1.7 मीटर है और सबसे लंबे बालों की लंबाई 2.1 मीटर से अधिक है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है ये गांव गिनीज प्रमाण पत्र की प्रतिष्ठा के लायक है…NEXT


एक ऐसा रहस्यमय शहर जहाँ जाने वाले पर्यटक कभी लौट कर नहीं आते

विदेशी पर्यटक बने फरिश्ते किया ऐसा काम जो सरकार नहीं कर सकी

भूत-प्रेत की वहज से छोड़ा गया था यह गांव, अब पर्यटकों के लिए बना पसंदीदा जगह

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh