Menu
blogid : 7629 postid : 843906

चुंबन ने छीनी इन अधिकारियों की नौकरी

दो वर्दीधारी अधिकारियों को आपसी चुंबन की कीमत नौकरी से हाथ धोकर चुकानी पड़ी है. इन पुलिस अधिकारियों का कार्यस्थल पर किया गया यह कृत्य इन दिनों लोक मीडिया (जिसे हम सोशल मीडिया भी कहते हैं) की सुर्खियाँ बनी हुई है. इस कृत्य ने जहाँ इन दोनों अधिकारियों की नौकरी पर संकट खड़ा किया है, वहीं लोक मीडिया(सोशल मीडिया) पर एक नई बहस भी शुरू कर दी है. एक ऐसी बहस जिसके कई आयाम हो सकते हैं; जो कानूनन रूप से तो सही हो सकती है लेकिन उसके औचित्य पर फिर भी सवाल उठाए जा सकते हैं.


kiss14

दरअसल मामला तंज़ानिया का है. तंज़ानिया के कगेरा शहर में पुलिस की वर्दी पहने एक अधिकारी अपने सहकर्मी का चुंबन ले रहा है. उनके चुंबन लेते इस तस्वीर के सुर्खियों में आते ही उन दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया.


Read: वैश्विक नेताओं की चर्चित तस्वीरें, किसी के चुंबन तो किसी के आलिंगन पर हुआ हो-हो



picture job


जब इन अधिकारियों को दी गई सज़ा की ख़बर फैली तो लोक मीडिया पर इसकी त्वरित प्रतिक्रियाएँ आनी शुरू हो गई. इन प्रतिक्रियाओं में नौकरी से निकालने की सज़ा को अतिशय के तौर पर देखा गया. लोक मीडिया के प्रयोक्ताओं ने उन दोनों अधिकारियों की निराशा को एक सशक्त आवाज़ देते हुए इस कृत्य के लिए उन्हें डाँटने-फटकारने अथवा दिशा-निर्देश देने जैसी सज़ा की वकालत की है.


Read: आज भी याद है शिल्पा का वह चुंबन


हालांकि तंज़ानिया के कानूनों के जानकार बताते हैं कि पुलिस अधिकारियों के लिए बनाई गई आचार-संहिता के अनुसार ये सज़ा गलत नहीं है. इस प्रकार कानूनी दृष्टिकोण से कार्यस्थल के लिए बनी आचार-संहिता का उल्लंघन करने के कारण उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया गया है. लेकिन भले ही दोनों अधिकारी सेवा में नहीं हैं, लेकिन लोग यह सवाल तो उठा ही रहे हैं कि क्या कार्यस्थल पर अपने साथ काम करने वाले अधिकारी का चुंबन लेने की सज़ा ‘सेवा से बर्खास्तगी’ उचित है? Next….


Read more:

पुलिस अधिकारी को नीचा क्या दिखाया, मंत्री साहब पद से हटा दिए गए

चुलबुल पांडे नहीं, शिवदीप लांडे हैं असल जिंदगी के दबंग

वेश बदल कर निकले एसएसपी को आम आदमी समझ थानेदार ने उठाया हाथ, हुआ बर्खास्त


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh