Menu
blogid : 7629 postid : 1227441

अपने 8 साल के भतीजे को बचाने के लिए शार्क से भिड़ गया शख्स

आप इसको बहादुरी कहे, दीवानापन या किसी अपने की चिंता. एक व्यक्ति नायाब मिशाल कायम करते हुए अपने बच्चे को बचाने के लिए शार्क जैसे खतरनाक प्राणी से भीड़ बैठा. यह घटना फ्लोरिडा के ‘लैंगडन बीच’ की है,  जहाँ पर 7 फुट की एक शार्क ने ‘जेस्से अर्बोगस’ नाम के 8 साल के बच्चे पर अचानक हमला कर उसको पानी के भीतर खींच लिया.


fight


शार्क ने बच्चों को पानी में खिंचा

जेस्से अर्बोगस के अंकल जो उस समय में बीच पर बैठे हुए थे उनकी नज़र जैसे ही बच्चे पर पड़ी, वह अदम्य साहस का परिचय देते हुए तुरंत शार्क के पीछे पानी में कूद पड़े और अपने भतीजे को शार्क के मुँह से बाहर खींचकर बीच के किनारे पर ले आये, लेकिन इस एक्शन में जेस्से की बाजू शार्क के मुँह के भीतर ही रह गयी.


-Save-Boys-

किसी योद्धा की तरह लड़े शार्क से

जब तक रेस्क्यू टीम वहाँ आयी बच्चे को लगातार हर्ट मसाज दी गयी ताकि उसके दिल की धड़कन बंद न हो और बच्चे के अंकल ने उसकी टूटी हुई बाँह को शार्क के मुँह से निकालने के उद्देश्य से दोबारा पानी में छलांंग लगा दी. वहाँ उपस्थित दर्शकों के अनुसार उन्होंने इस विशाल प्राणी से काफी देर फाइट की और फाइट भी ऐसी जो सिर्फ मूवीज में देखने को मिलती है. बीच पर मौजूद कुशल पार्क रेंजर ‘मिस्टर क्लिन’ ने शार्क के सिर पर अपनी गन से 3 सधे हुए वार करके उसको घायल कर दिया.


7-Foot-Bull-Shark-To-Save-Boys-



मौत की झूठी खबर बनी मौत की वजह


शार्क के जबड़े में थी हाथ का आधा हिस्सा

उस विशाल शरीर वाले प्राणी को किनारे पर लाकर एक छड़ी की मदद से शार्क के जबड़े को खोला गया. फायर डिपार्टमेंट के एक कार्यकर्ता ने उसके जबड़े में घुसकर बच्चे की बाजू को बाहर निकाला. जेस्से को पहले ही हेलीकॉप्टर की मदद से हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया था. इस रेस्क्यू इवेंट के बाद बच्चे की बाजू को प्लास्टिक बैग में पैक करके एम्बुलेंस के द्वारा ऑपरेशन थिएटर में पहुँचाया गया.


Hero-Uncle-Dives


स्पेशल प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर रोजर्स ने इस ऑपरेशन के जिममेदारी उठायी और आशा जताई कि जेस्से ठीक होने के बाद पहले जैसे अपने हाथ का प्रयोग करेगा. मेजर एक्सीडेंट से हुयी  खून की कमी को पूरा करने के जेस्से को 15 लीटर खून चढ़ाया गया. यकीनन यह एक अंकल का उसके भतीजे के प्रति प्यार ही था, जिसने मौत के मुँह से जेस्से को बचाकर एक सामान्य ज़िन्दगी दी…Next


Read More:

मौत के बाद भी नहीं मरते यहां के लोग, जानिए कैसे

मौत पर आंसुओं से नहीं बल्कि इस तरह दी जाती हैं यहां अंतिम विदाई

मौत के बाद आत्मा को इतने दिनों में मिलता है नया शरीर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh