Menu
blogid : 7629 postid : 1128841

शिक्षक को खुश करने और परीक्षा में ज्यादा अंक लाने के लिए विद्यार्थियों को करना पड़ा ये सब

विश्विविद्यालय की परीक्षा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पहनने वाले कपड़े पहन के आना महज वहाँ पढ़ने वाले बच्चों की चाहत चाहत नहीं होती. इसके पीछे ज्यादा अंक पाने का लोभ हो सकता है. मध्य रूस के किसी विश्वविद्यालय के प्राध्यापक ने वहाँ पढ़ने वालों को ज्यादा अंक प्राप्त करने के लिये परीक्षा के दिन संता के वस्त्रों से लेकर बग्स बन्नी तक के कपड़े पहनकर आने को कहा.


russian university

यह किसी तरह का औपचारिक आदेश न होकर प्राध्यापक की विद्यार्थियों को चुनौती थी. परीक्षा के दिन परीक्षा हाल में विद्यार्थी अलग-अलग तरह के कपड़े पहन कर आये जिसे देख कर किसी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के आयोजन का आभास हो रहा था.


Read: गजब! अपने हुनर से इस लड़के ने बना दी जेसीबी मशीन


यह हाल किसी परम्परागत पाठ्यक्रम को चलाने वाले विश्विवद्यालय का नहीं बल्कि इंजीनियरिंग के छात्रों का था. स्थानीय अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार प्राध्यापक ने मज़ाक-मज़ाक में विद्यार्थियों को यह चुनौती दे दी थी. इसे चुनौती का स्वीकार करते हुए ज्यादा अंक पाने की लालच में कई विद्यार्थी जहाँ बाघ के लुक में आये वहीं कुछ मगरमच्छ की वेशभूषा में. इस तस्वीर के लोक मीडिया पर तेजी से फैलने पर कुछ विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया में ज्यादा अंक पाने की लालच तो कुछ में प्राध्यापक के शिक्षण विधि के अपरम्परागत होने की शिकायत देखी गयी.


Read: दो कर्मचारियों के प्रेम प्रसंग के कारण 700 जेनरिक दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध


बात जब उछली तो संस्थान के एक पुराने विद्यार्थी ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिये उन्हें सर्कल डांस तक करना पड़ा था. बात जो भी हो, यह तो प्राध्यापक ही बता सकते हैं इस चुनौती के पीछे उनका क्या मकसद था!Next….

Read more:

हालात से मजबूर होकर पैदल ही करनी पड़ी तमिलनाडु से रांची तक की यात्रा

इंडिया को डिजिटल बनाने में इनका भी योगदान कम नहीं है!

उस बच्चे के लिए रोटी चांद से कहीं अधिक मूल्यवान थी


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh