Menu
blogid : 7629 postid : 1116394

इस वीडियो में मोदी की तारीफ करने में हुई भारी चूक, ट्विटर के जरिए इस लड़की ने खोली पोल

दुनिया बहुत विचित्रता से भरी हुई है. यहां कब कौन-सी घटना घट जाए, ये भला कौन जानता है. समय-समय की बात है. कभी किसी के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आते हैं तो कभी उसी व्यक्ति को सिर-आंखों पर बैठाकर प्यार और इज्जत से नवाज देते हैं लेकिन कुछ लोग किसी विशेष हस्ती को इतना असीम प्यार देते हैं कि उनका ये प्रेम हकीकत की दुनिया से परे दिव्यलोक में जाता हुआ प्रतीत होता है और वो जाने अंजाने हंसी या अलोचना के पात्र बनते नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ सेंसर बोर्ड के चीफ पहलाज निहलानी के साथ. हुआ यूं कि उनका मोदी प्रेम उन पर इस कदर हावी हो गया कि मोदी के अच्छे कामों पर बनाए गए उनके एक विडियो में ऐसी बातों को मोदी से जोड़कर दिखाया गया, जिनका मोदी से दूर-दूर तक कुछ लेना-देना नहीं है. इस विडियो का शॉर्ट वर्ज़न फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के इंटरवल के दौरान कई सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है.




‘मेरा देश है महान, मेरा देश है जवान’ टाइटल वाले इस विडियो में मोदी की अब तक की उपलब्धियों को गिनाया गया है, लेकिन इसमें कुछ भयंकर गलतियां कर दी गईं हैं. दरअसल विडियो में कुछ ऐसे फोटोशॉप्ड विज़ुअल हैं, जिसका मोदी और भारत से कोई लेना-देना ही नहीं है. मोदी की तारीफ में इस विडियो में फोटोशॉप में करीब 11 भयंकर गलतियां की गईं हैं.


Read: यह है असली “विक्की डोनर” की सच्चाई


विडियो में दिखाए गए इस हास्याप्रद गलतियों की ओर इशारा किया गया है सैंडी (संध्या रमेश) नाम की एक लड़की के ट्विटर हैंडल से. विडियो में जिस एक्सप्रेस-वे को देखकर आपका दिल बाग-बाग हो उठता है, वह दरअसल हमारे देश में नहीं बल्कि दुबई में है. साथ ही विडियो में दिखाया जाने वाला एक प्लेन भारत का नहीं, बल्कि अमेरिकी एयरफोर्स टॉमकैट फाइटर है. इसमें दिखाया जाने वाला इंटरनैशन बिजनेस सेंटर मॉस्को में है. जिसका मोदी या फिर भारत से कोई सम्बन्ध नहीं है. इससे आगे जापान का HTV-3 स्पेसक्राफ्ट है. जिसे देखने के बाद कोई भी दर्शक इस तस्वीर से भारत या मोदी को जोड़कर नहीं देख सकता. इस विडियो में हद तो तब हो गई जब नासा का लोगो फोटोशॉप्ड करके हटाकर अटलांटिस स्पेस शटल दिखाया गया. इसके अलावा विश्व की सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित साइकल प्रतियोगिता टूर डे फ्रांस के नजारे को मोदी रंग में डुबोकर दिखाने की कोशिश की गई है. विडियो में ऐसी चीजों को मोदी की तारीफ के लिए इस्तेमाल किया गया है जो की कल्पना और हकीकत दोनों से परे हैं.Next…


Read more:

स्ट्रैंज! इस डॉयग्नोस्टिक सेंटर में हर तरह की बीमारियों का पता चखकर लगाया जाता है

अपनी बनावट की वजह से यह जगह बना पर्यटकों के लिए खास

विदेशी पर्यटक बने फरिश्ते किया ऐसा काम जो सरकार नहीं कर सकी


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh