Menu
blogid : 7629 postid : 769950

कुछ तो था जो उस घर को कोई नहीं खरीदता था….और जिसने खरीदा उसके साथ जो हुआ वो हैरान करने वाला था…

कहते हैं देने वाला जब देता है तो झप्पड़ फाड़ कर देता है, आज जिस घटना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो इस कथन को पूरी तरह प्रमाणित कर देता है. लॉटरी लगने जैसी बातें तो आपने खूब सुनी होंगी लेकिन उसके लिए भी टिकट खरीदने की जरूरत पड़ती है पर यहां एक आदमी ने पैसे खर्च किए और अपने लिए एक फार्महाउस खरीदा, लेकिन उस फार्महाउस के अंदर उसे जो खजाना मिला उसकी तो कल्पना भी शायद आप नहीं कर सकते.


abandoned farmhouse



Read: जब नेपोलियन ने मिस्र के राजा फराओ की कब्र में गुजारी रात…


रिटायरमेंट के बाद अपने और अपनी पत्नी के लिए एक आशियाना खरीदना एक आदमी के लिए एक बड़े फायदे का सौदा साबित हुआ. आप सोच रहे होंगे कि शायद उन्हें जमीन में गड़ा कोई पुराना खजानामिल गया होगा या फिर सोने की कोई खदान उनके हाथ लग गई होगी लेकिन जनाब ये लॉटरी थोड़ी हटकर और बहुत ज्यादा दिलचस्प है क्योंकि रिटायमेंट के गिफ्ट के रूप में उन्हें उस पुराने फार्महाउस में मिली हैं विंटेज गाड़ियां जिसमें ऑस्टन मार्टिंस,मर्सडीज आदि लोटस मॉडल शामिल हैं.


vintage cars


आपको बता दें कि एक व्यक्ति ने पिछले कई सालों से बंद इस पुर्तगाली संपत्ति को अपना आशियाना बनाने के लिए खरीदा, देखने में उस फार्महाउस की हालत ठीक नहीं थी इसलिए लोगों ने उसे कहा कि इसे ना खरीदें. लेकिन वह नहीं माना और उसने उस प्रॉपर्टी को खरीद लिया. वेल्डिंग के जरिए फार्महाउस के गेट को खोला गया और अंदर जो निकला वह उनके लिए सोने पर सुहागा साबित हुआ.


vintage cars


जिन गाड़ियों के रूप में उसकी लॉटरी लगी वह विंटेज गाड़ियां भले ही धूल खा रही थीं लेकिन उनकी कीमत लाखों में है. उस व्यक्ति ने जितना पैसा उस फार्महाउस को खरीदने में खर्च नहीं किया उससे कहीं ज्यादा कीमत वाली गाड़ियों का वो आज मालिक बन गया है.


vintage cars


जनाब, इसे कहते हैं किसमत और हां….ऊपर वाले की मेहरबानी पर कभी संदेह नहीं करना चाहिए.



Read More:

एक गलती ने मजबूर कर दिया एक आत्मा को भटकने के लिए, पढ़िए कैसे मरने के बाद एक औरत खुद अपना दर्द बयां करने लौट आई

पूर्वजों की खुशी के लिए ये क्या कीमत चुकाई इस 9 साल के बच्चे ने…पढ़िए एक शादी की हैरतंगेज हकीकत

सालों से ये रूहें अपनी मौत की वजह तलाश रही हैं….पढ़िए सैंकड़ों लोगों की मौत की दर्दनाक कहानी


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh