Menu
blogid : 7629 postid : 1151445

इस अजीब तरीके से जिंदा रहकर भी मौत और पुर्नजन्म का अनुभव ले रहे हैं लोग

चारों ओर से झुलसा देने वाली गर्मी और दम घोंटने वाला आग फेंकता चैम्बर, जहां से आप निकलना तो चाहते है लेकिन चाहकर भी कुछ कर नहीं सकते. कुछ ऐसा ही होता होगा मौत का अनुभव. मौत का अनुभव करीब से करने वाले लोग कुछ इसी तरह की कहानी बताते हैं. लेकिन जरा सोचिए, एक दिन अचानक अगर आपके सामने मौत का कुछ ऐसा ही वाक्या पेश आएगा तो आप उससे कैसे निपट पाएंगे? ऐसे में संभव है कि कुछ लोग तो डर के मारे ही मौत का शिकार हो जाते हैं.


virtual death



अपने फैसलों के कारण इन जजों को भी जीना पड़ा मौत के साये में


लेकिन वो कहते हैं न डर के आगे जीत है. कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों चीन में देखने को मिल रहा है. जहां लोग अपने अंदर से मौत का डर खत्म करने के लिए वर्जुअल दाह संस्कार का सहारा ले रहे हैं. चीन के शंघाई में लोगों को मौत और फिर पुनर्जन्म का अनुभव देने के लिए एक खास तरह का प्रयोग किया जा रहा है. इस अलग तरह के प्रयोग में लोगों को दाह संस्कार के लिए बनाए गए एक नकली चैंबर में डाला जाता है, इसमें धुएं का गुबार शख्स को पूरी तरह घेर लेता है.


virtual death experience2

इनकी मौत पर नहीं था कोई रोने वाला, पैसे देकर बुलाई जाती थी

इसमें भाग लेने वाले लोग दूसरे रास्ते को चुनते हैं जिसमें वो एक सर्कुलर होल से बाहर निकलते हैं. ये अहसास पुनर्जन्म जैसा है जिसके बाद वह अपने दोस्तों से मिलते हैं. एक शख्स जिसने इस प्रयोग में हिस्सा लिया उसका नाम लू सीवे है. सीवे ने बताया कि यह एक रोचक अहसास है. यह आपको शांत करता है और जीवन के संकटों के बारे में सोचने के लिए प्रेरित करता है.

एक वजह ये भी

अपने अंदर मौत का डर खत्म करने के अलावा इस रास्ते को अपनाने का एक कारण ये भी है कि अपनी जिदंगी की परेशानियों को झेल रहे लोग वर्जुअल दाह संस्कार से पुर्नजन्म जैसा महसूस करते हैं. जिसके बाद वो अपने जीवन को एक नए सिरे से शुरू करते हैं…Next

Read more

अपने अविष्कारों से इन महान वैज्ञानिकों ने गढ़ी अपनी ही मौत की कहानी

मौत पर आंसुओं से नहीं बल्कि इस तरह दी जाती हैं यहां अंतिम विदाई

इस नौजवान को किसी भी वक्त दी जा सकती है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh