Menu
blogid : 7629 postid : 1178165

कहीं चोरी तो कहीं खरीदी जा रही है कुंवारी लड़कियों की लाश, वजह हैरान करने वाली

‘जिंदा रहते हुए जो कुछ करना है कर लो, क्योंकि मरने के बाद कोई भी याद नहीं करने वाला.’ इस तरह की सलाह या सुझाव आपको भी किसी ने दिया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीन एक ऐसा देश है जहां लोगों को जिंदा रहने के साथ-साथ मरने के बाद भी उसकी लाश को याद किया जाता है, खासकर महिलाओं को.

corpse-bride

पश्चिमोत्तर चीन के शांक्सी प्रांत में पिछले दिनो एक परिवार नें एक शादी का आयोजन किया जिसे नाम दिया गया ‘घोस्ट वेडिंग’. दरअसल परिवार ने यह शादी अपने उस बेटे के लिए आयोजित की थी जिसकी मृत्यु शादी से पहले हो गई थी. आपको बता दें शांक्सी प्रांत में यह एक पुरानी प्रथा है. इस प्रथा में लोग अपने अविवाहित बेटे की शादी मरी हुई महिला की लाश से करते हैं. लोगों का मानना है कि इससे युवा लड़के की आत्मा को शांति मिलती है.

शांक्सी प्रांत में मरणोपरांत होने वाली शादी को एक बहुत ही पुरानी और लोकप्रिय प्रथा माना जाता है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तरह की शादी करने से वह परिवार जिसके घर कोई अविवाहित सदस्य मर गया है शापित होने से बच जाता है.


read: मरे हुए परिजनों के कब्र पर रहते हैं इस गांव के लोग


अपने मरे हुए अविवाहित बेटे की शादी करने के लिए परिवार के लोग एक महिला की लाश को खरीदते हैं. इसके लिए उस महिला के परिवार की अनुमति ली जाती है. परिवार की स्थिति कैसी भी हो? वह अपने बेटे के लिए महिला की लाश को खरीदता ही है. इससे मरी हुई महिला के परिवार वालों का भी लाभ हो जाता है. कई बार महिला लाश के दाम इतने ज्यादा होते हैं कि उसे खरीदना कई परिवारों के लिए महंगा लगता है.

image0


आपको बता दें चीन के इस प्रांत में कोयला खादानों में लगातार दुर्घटना बढ़ रही है, जिससे इसमें काम करने वाले युवा लड़कों की मौत का ग्राफ भी बढ़ रहा है. ऐसी दुर्घटनाओं से महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की ज्यादा मौत होने की वजह से मरणोपरांत शादी में दिक्कते भी आ रही है जिससे महिला लाश की कमी भी देखने को मिल रही है.


हालांकि यह पहला मामला नहीं है जहां चीन में लाशों का कारोबार होता है. रीति-रिवाज के नाम पर चीन के डोंगबाओ इलाके में कब्र से अविवाहित महिला शव की चोरी की जाती है. कब्र से निकालने के बाद उस महिला की शादी कर दी जाती है और फिर किसी पुरुष के कब्र के पास दफना दिया जाता है.


चीन के एक अन्य इलाके में पुरुष मरी हुई लड़की को कब्र से निकालकर शादी रचा रहे हैं. इसके पीछे की वजह बहुत ही हैरान करने वाली है. दरअसल चीन के कई शहरों में ऐसी धार्मिक मान्यता प्रचलित है कि यदि किसी कुंवारे लड़के का बुरा भाग्य पीछा नहीं छोड़ रहा है तो किसी मरी हुई लड़की की लाश से उसकी शादी कर देनी चाहिए जिससे उसकी किस्मत चमक उठेगी. हालांकि लोगों की इस हरकत को रोकने के लिए चीन की सरकार ने कई कब्रिस्तान में पुलिस चौकसी बढ़ा दी है…Next


read more:

मरने के बाद भी कब्र में रहने का किराया वसूला जाता है इस जगह

दौलत के लालच में इन्होंने ने खोद दी थी इनकी कब्र, दिल्ली के इस महल में घूमती है इनकी आत्मा

देश में पहली बार गांववालों ने मिलकर कब्र खोदने की डाली अर्जी, हैरान कर देगी वजह

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh