Menu
blogid : 7629 postid : 665818

एक शहर असली जलपरियों का

Weeki Wachee Springsकिसी दिन समुद्र किनारे घूमते हुए अचानक कोई खूबसूरत जलपरी दिख जाती और आप उससे थोड़ी बातें कर लेते. उससे उसका ठौर ठिकाना पूछते और अपनी परेशानियां बताते हुए कहते…यार! तुम्हारी दुनिया ही अच्छी है. अगर आप ऐसा कुछ चाहते हैं तो आपको इस जगह जरूर जाना चाहिए. आपको यहां जलपरियां मिलेंगी और आपसे बातें भी करेंगी.


असलियत में इन जलपरियों को देखकर शायद आप खुशी से झूम उठें. कहानियों के पात्रों को वास्तविकता में देखकर आपको शायद लगे कि आप धरती से अलग किसी और ही दुनिया में चले गए हैं. लेकिन इसके लिए आपको थोड़े पैसे खर्च करने पड़ेंगे. डरिए नहीं मंगल ग्रह जाने की जरूरत नहीं है न वहां जाने के लिए बहुत सारे पैसे जुटाने की जरूरत है। अगर आप फ्लोरिडा में होते तो इनसे मिलने के लिए थोड़ा कम खर्च पड़ता लेकिन अगर आप फ्लोरिडा में नहीं हैं तो तो आपको इन जलपरियों से मिलने के लिए थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. क्यों? इसका भी एक कारण है.


21वीं सदी की एक सचमुच की ‘जल नगरी’ और ‘जलपरियों’ के होने की खबर सुनकर आप चौंक पड़े हैं..और इससे भी ज्यादा अगर फ्लोरिडा के साथ जलपरियों से मिलना किस तरह जुड़ा हुआ इसके बारे में सोच रहे हैं तो चौंकना और सोचना लाजिमी है! आज के युग में धरती पर जलपरियां कहां और कैसे हैं और फ्लोरिडा से इसका क्या नाता है?

उसके सामने आते ही लोग सब कुछ भूल जाते हैं

फ्लोरिडा में ‘विकी वाशी’ नाम का एक शहर है. इसे अगर ‘जल नगरी’ कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. यह शहर फ्लोरिडा के खास आकर्षणों में एक है. इस शहर की विशेषता है कि यहां का डिज्नी पार्क ‘विकी वाशी स्प्रिंग’. यह पार्क बच्चों समेत बड़ों का आकर्षण भी इसलिए है क्योंकि यहां जलपरियां रहती हैं और वह भी छुप-छुपाकर नहीं बल्कि खुलेआम. हां, लोगों को इसे देखने के लिए टिकट जरूर लेना पड़ता है.


‘विकी वाशी स्प्रिंग’ डिज्नी पार्क 1947 से ही जलपरियों का शो दिखाता आ रहा है. ‘नेट पेरी’ नाम के किसी व्यक्ति द्वारा शुरू किया यह शो खासी प्रसिद्धि पा चुका है. इस शो में 20 जलपरियां पानी में तैरती दिखाई जाती हैं जो पूरी तरह कहानी की जलपरियों की तरह ही दिखती हैं. जिस पूल में यह शो दिखाया जाता है उसमें जलपरियों के साथ-साथ जंगली पौधे, कछुए आदि भी तैरते हुए साफ देखे जा सकते हैं. लेकिन ये जलपरियां बनाई हुई होती हैं.

इन इंसानों के सामने सांपों का विष ख़त्म हो जाता है

20 लड़कियां खास तौर से यहां जलपरियों की नौकरी करती हैं. इन्हें खूबसूरत जलपरियों वाले कपड़ों के साथ तैरने की बकायदा ट्रेनिंग दी जाती है. बिना ऑक्सीजन मास्क के तैरते हुए, अपने खूबसूरत कपड़ों के साथ जलपरियों की तरह पानी के अंदर लहराते इनके बाल देखकर कहीं से भी इनके वास्तविक जलपरी न होने का शक नहीं होता. इस तरह लोगों को फ्लोरिडा की इस जलनगरी में जलपरियां देखने को मिल जाती हैं. आप भी चाहें शो का टिकट लेकर इसे देख सकते हैं. तो शो देखिए और जलपरियों की दुनिया में खो जाइए! इन जलपरियों से बातें भी कर सकते हैं. तो शो देखिए और जलपरियों की दुनिया खो जाईए!


दुनिया को चौंकाने वाली शक्ति हमारे पास है

दुनिया का सबसे अजूबा क्रिसमस ट्री

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh