Menu
blogid : 7629 postid : 1128030

अगर आपके पांव ऐसे हैं तो आप एक्टर, वक्ता या कामयाब बिजनेसमैन बनेंगे

हाथ ही नहीं लोगों के पांव के आकार भी अलग-अलग होते हैं. अलग-अलग पांव के आकार वाले व्यक्तियों के व्यवहार और व्यक्तित्व भी अलग-अलग होता है. आप किसी के पांव के आकार को देखकर उसके व्यक्तित्व के बारे में अनुमान लगा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या कहता है आपके पांवों का आकार आपके व्यक्तित्व के बारे में.

toes63

सारी उंगलियां एक बराबर

image1



जिनके पांव की सारी उंगलियां एक बराबर होती हैं उनके पांव को चौकोर पांव के रूप में जाना जाता है. ऐसे लोग भरोसेमंद, समझदार, तार्किक और निर्णयकारी होते हैं.


Read: उल्टे पांव होने के बावजूद भी यह महिला खुद को विक्लांग नहीं मानती, पढ़िये हौसले की सच्ची कहानी


अवरोही उंगलियां


image2

जिनके पांवों की उंगलियां अवरोही क्रम में यानी बड़ी से छोटी होते जाती हैं वे लोग मूडी होते हैं और अपने राज अपने भीतर ही रखना पसंद करते हैं.


जब उंगलियों में 45 डिग्री का कोण बनता हो



image3

इस तरह के पांव को “रोमन पांव” कहते हैं. ऐसे लोग बहिर्मुखी प्रकृति के होते हैं. कई कामयाब बिजनेसमैन और वक्ताओं के इस तरह के पांव है.


तीरनुमा पांव


image4


इस तरह के पांव वाले लोग एथलीटिक, कलाकार और आत्मविश्वास से भरे होते हैं.


सबसे छोटी उंगली को अन्य उंगलियों से अलग कर सकने वाले लोग-



image 5


ऐसे लोग खतरों का मजा लेते हैं. वे एक तरह का काम करते रहना पसंद नहीं करते और बहुत जल्द ऊब हो जाते हैं.


Read: जन्म के साथ ही यह मासूम एक ऐसा खौफ अपने साथ लेकर आते हैं जिसे देख आप सहम जाएंगे….जानना चाहते हैं क्या है


जिसकी दूसरी और तीसरी उंगली में जगह हो-


image 6


जिन व्यक्तियों के पांव की दूसरी और तीसरी उंगली के मध्य में खाली स्थान होता है उनमें अभिनय करने की क्षमता होती है. वे अलग-अलग भावों के अनरूप खुद को असानी से बदल सकते हैं.


कीप जैसे पांव-



image 7


अगर आपके पांव की उंगलियां इस तरह न्यून कोण बनाती हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप असानी से किसी को प्रभावित कर सकते हैं. Next…


Read more:

चार साल की उम्र में पैर गंवाया, फिर भी है इन खेलों में चैंपियन

यहां देवी दुर्गा लेती हैं अवतार, वर्षों तक जमीन पर पांव नहीं रखती

हाय रे! जीते जी मार डाला इन ‘सेलिब्रिटीज’ को


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh