Menu
blogid : 7629 postid : 1169446

इस वजह से नई जगह नहीं सो पाते आप, ये है वैज्ञानिक कारण

आपने उन लोगों के बारे में जरूर सुना होगा जिन्हें अच्छी से अच्छी सुविधा मिलने पर भी किसी नई जगह नींद नहीं आती या फिर आप भी उन लोगों में से एक होंगे. लेकिन क्या आपने कभी इस बात की वजह तलाशने की कोशिश की है. दरअसल, ऐसा अधिकतर लोगों के साथ होता है कि जब वो किसी नई जगह जाते हैं, तो उन्हें रात में अजीब-सी बैचेनी का सामना करना पड़ता है. कई लोगों का मानना है कि दिमाग का कनेक्शन दिल से होता है और दिल को ये बात पता होती है कि आप अपने घर में नहीं बल्कि किसी अजनबी जगह पर हैं.


insomnia image

नींद के सौदागर करते हैं 30 रुपए और एक कम्बल में इनकी एक रात का सौदा

बहरहाल, इस बात का वैज्ञानिक पहलू ये है कि इंसान का दिमाग दो हिस्से में बंटा हुआ होता है जैसे, हम सभी जानते हैं कि रात को सोते समय दिन भर की घटनाएं हमारे दिमाग में रिवाइंड होती रहती है. ऐसे में, हमारे दिमाग को ये बात भी पता रहती है कि हम अपने घर से दूर किसी अंजान जगह पर हैं. इस तरह रात में हमारा आधा दिमाग पूरी तरह सो नहीं पाता और सक्रिय रहता है, जिससे हमें आसपास की गतिविधियों की आहट सुनाई देती रहती है, इस तरह दिमाग पूरे दिन की तरह काम ही करता रहता है और पूरी तरह से सोचना-समझना भी बदं नहीं कर पाता.


Insomnia2

एक रुपए के ऐसे सिक्कों को बेचें यहां, मिल सकते हैं लाखों रुपए

साथ ही तरह-तरह के विचार आने से दिमाग और भी सक्रिय हो जाता है. इस वजह से एक तरह का तनाव हमारे मस्तिष्क में कौंधता रहता है और हम सो नहीं पाते. जबकि हम जब अपने घर में सोते हैं तो दिमाग के दोनों हिस्से निष्क्रिय हो जाते हैं जिससे हमें सुकून भरी नींद आती है…Next


Read more

गरुड़पुराण के अनुसार आत्महत्या के बाद आत्मा को मिलती है ये सजा

मौत के बाद आत्मा को इतने दिनों में मिलता है नया शरीर

एक गलती ने मजबूर कर दिया एक आत्मा को भटकने के लिए, पढ़िए कैसे मरने के बाद एक औरत खुद अपना दर्द बयां करने लौट आई



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh