Menu
blogid : 7629 postid : 588712

सिर पर बाल होना ही उसकी मौत का कारण बन जाएगा

सिर पर घने-खूबसूरत, लंबे बाल लड़कियों का गहना माने जाते हैं. लेकिन इनका यह गहना तभी तक सही है जब तक वह इन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाता. अगर किसी महिला को पता चले कि उनके खूबसूरत बाल उनकी मौत की वजह बन सकते हैं तो वे उन्हें कटवाने में जरा भी देर नहीं लगाएंगी. लेकिन आज तक के इतिहास में आपने  ऐसी कोई खबर कभी नहीं सुनी होगी. किसी के बाल उसकी मौत का कारण कैसे बन सकते हैं? एक बार को सोचकर अटपटा सा लगता है पर हकीकत कभी-कभी अजीब होती है. इससे भी अजीब तो यह हो अगर अपनी जान दुश्मन को कोई अपनी जिंदगी ही मानकर चले. दुनिया के लाख अजूबों में यह अपने आप में एक बहुत बड़ा अजूबा है…उसकी यह पसंद भी सबके लिए अजूबा है.


बालों के बीच बैठी यह महिला आशा मंडेला हैं. न्यूयॉर्क की आशा के बाल 55 फीट 7 इंच लंबे हैं. पर आशा के बाल साधारण बाल नहीं हैं. आशा ने अपने बालों को बढ़ाने के साथ ही उसमें कंघी करना भी छोड़ दिया. आज उनके बाल आम बाल नहीं 55 फीट 7 इंच लंबे बालों की लटें हैं. इसके लिए आशा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है.


आशा मंडेला मूल रूप से त्रिनिदाद की हैं. त्रिनिदाद से न्यूयॉर्क आने के बाद ही उन्होंने अपने बालों को प्राकृतिक रूप से बढ़ाने का फैसला किया. आशा की मां को इनका यह फैसला मंजूर नहीं था पर आशा अपनी बात पर अटल रहीं. शुरुआत में उन्होंने बस बाल बढ़ाए, धीरे-धीरे इसमें कंघी न कर लटें बनाने का फैसला किया. सुनने में आसान लगने वाला यह फैसला इतना आसान नहीं था. बालों की लटें बढ़ने के साथ ही उसका भार भी बढ़ रहा था जो आशा की कमर और कंधे को नुकसान पहुंचा सकता था.


असामान्य रूप से इतने लंबे बालों की देखरेख भी आसान नहीं थी. आशा ने लेकिन हार नहीं मानी. इस तरह वर्ष 2008 में विश्व की सबसे लंबी लटों के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हुआ. इसे कायम रखते हुए 2010 में उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा. आज भी आशा विश्व की सबसे लंबी लटों की मल्लिका हैं और उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज है. डॉक्टर बालों के भार से उन्हें लकवा होने की आशंका जता चुके हैं पर आशा को अपने इन लंबे लटों से इतनी मुहब्बत है कि वे इसके बिना जीने की कल्पना भी दुखद मानती हैं. आशा का अपनी लटों के लिए प्रेम तो स्वाभाविक है. इन्होंने इसके लिए 25 साल मेहनत की है. लेकिन आम लोगों के लिए उनकी लटें अजूबा से कम नहीं. आप ही देख लीजिए.

Woman with Longest Dreadlocks Guinness World Record

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh