Menu
blogid : 7629 postid : 1181039

एक जंगल की तरह है दुनिया का यह विशाल पेड़, भारत में है मौजूद

आपने भारत में बड़े-बड़े वृक्ष बहुत देखे होंगे, लेकिन अगर इस विशालकाय बरगद के वृक्ष को नहीं देखा है तो आप बिल्कुल अंदाजा नहीं लगा पायेंगे कि एक पेड़ अधिकतम कितना बड़ा हो सकता है. जब आप इस पेड़ को देखेंगे तो लगेगा कि ये एक पेड़ नहीं बल्कि पूरा एक जंगल है. ऐसा ही एक बरगद का वृक्ष कोलकाता के आचार्य जगदीश चंद्र बोस बॉटनिकल गार्डन में है. कहा जाता है कि ये पेड़ दुनिया का सबसे चौड़ा बरगद का पेड़ है जो 144400 वर्ग मीटर में फैला हुआ है.




दूर से देखने में ये पेड़ एक जंगल की तरह नजर आता हैं. दरअसल, बरगद के पेड़ की शाखाओं से जटाएं पानी की तलाश में नीचे जमीन की और बढती हैं. वे बाद में जड़ के रूप में पेड़ को पानी और सहारा देने लगती है. फिलहाल, इस बरगद की 2800 से अधिक जटाएं जड़ का रूप ले चुकी है. 19वीं शताब्दी में यहां आये 2 चक्रवाती तुफानों ने इसकी मूल जड़ को उखाड़ दिया था जो बाद में फंगस लगने के कारण खराब हो गई थी . 1925 में इस जड़ को काटकर अलग कर दिया गया, पर तब तक कई दूसरी जटाएं जड़ का रूप ले चुकी थी. इस कारण ये पेड़ आज भी बढ़ता जा रहा है.


Read :  मिल गया दुनिया का सबसे पुराना पेड़, 9,500 साल से यहां है खड़ा





गिनीज बुक में भी इसे जगह मिली है, आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित आचार्य जगदीश चंद्र बोस वनस्पति उद्यान को एशिया का सबसे ओल्ड बोटनिकल पार्क माना जाता है. यह विशाल पेड़ देश-विदेश से हजारों टूरिस्टों को यहां आने के लिए आकर्षित करता हैं…Next


Read More :

इस जादुई पेड़ पर लगते हैं 40 किस्म के फल

पेड़ पर उगाया अनोखा नाशपाती, एक की कीमत 287 रुपए

13वीं शताब्दी में लगा यह पेड़ दैवीय शक्ति के कारण एक चर्च बन गया !


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh