Menu
blogid : 7629 postid : 887694

भारतीयों में गोल्ड के प्रति ऐसी दीवानगी देख रह जाएंगे अचंभित

भारतीयों को सोने से कितना प्यार है, यह बात जगजाहिर है. धातुओं मे जितना महत्व सोने की जूलरी का है शायद ही किसी का हो. यूं तो एक वक्त था जब सोने के लिए दीवानगी केवल महिलाओं में देखी जाती थी, लेकिन अब यह दीवानापन क्या औरत और क्या आदमी सभी के सिर चढ़कर बोल रहा हैं. कोई अपना टशन दिखाने के लिए गोल्ड यानि सोने को अपना रहा है तो कोई अपने ग्रह दोषों को दूर करने के लिए सोने का प्रयोग कर रहा हैं. गोल्ड अब मात्र गहने के रूप में प्रयोग करने के लिए इस्तेमाल नहीं होता. अब आप सोने का प्रयोग कभी भी, कहीं भी और किसी भी रूप में कर सकते हैं. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस लिंग से संबंध रखते हैं. आप औरत है या आदमी, बूढ़े है या जवान, गोल्ड के लिए दीवानगी किसी के भी अन्दर देखी जा सकती है. चलिए आज नजर डालते हैं कि गोल्ड यानि सोने का प्रयोग लोग कैसे और किस रूप में करना पसंद कर रहे हैं.


1.पुणे में रियल एस्टेट के 28 वर्षीय बिजनेसमैन सचिन खेसे ने अपनी कार 2 लाख रुपये में गोल्ड रैप करवा ली. इसलिए नहीं कि उन्हें लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना था, बल्कि इसलिए कि एक ज्योतिषाचार्य ने उन्हें कहा था कि यदि अपनी बदकिस्मती से छुटकारा पाना चाहते हो, तो अपनी कार को सोने से मढ़वा लो.


gold Car



2.पिम्परी-चिंचवाड के 32 वर्षीय साहूकार दत्ता फुगे ने 1395065.17 रुपये की कीमत के साथ पूरे 24 कैरेट गोल्ड से बनी शर्ट बनवाई है. ऐसा उन्होंने भारत में औरतों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए किया है. बकौल फुगे “ मैं देखने में ज्यादा खूबसूरत नहीं हूं लेकिन मेरी सोने से बनी शर्ट बरबस ही औरतों का ध्यान मेरी ओर आकर्षित कर लेती है.



gold datta Phuge


3.भारतीय बिजनेसमैन और राजनीतिज्ञ पंकज पारेख ने सोचा कि अपने 45 वें जन्मदिन पर कुछ अलग हटकर किया जाए, बस इसी सोच को अंजाम देते हुए पंकज ने 18 और 22 कैरेट की शुद्धता लिए एक सोने की शर्ट बनवाई, जिसका वजन 4 किलोग्राम है. यह शर्ट 12667286.03 रुपये की कीमत के साथ बनवाई गई है. पंकज अपनी इस गोल्ड से बनी शर्ट के साथ एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तमन्ना रखते हैं.


Read:पानी की तरह बह रहा ‘सोना’ क्यों बन गया दहशत का सबब, जानिए मनहूसियत के साये में जीते एक इलाके की दास्तां


gold Shir of politican


4. चेन्नई में 2010 में जेम और जूलरी इंडिया इंटरनेशनल एग्जिविशन 2010 में एक कर्मचारी ने गोल्ड फुटवेयर का एक जोड़ा डिस्प्ले के लिए रखा. अब इसे गोल्ड के प्रति भारतीयों की दीवानगी ही कहिए या दिमागी रचनात्मकता कि पैरों में पहनने वाली सैंडल तक सोने की बना दी गई.



gold sandle



Read:‘सोना’ भारतीयों की पहचान है

5. क्या आपने कभी सोने का नोट देखा है? अगर नहीं तो हमारे देश में इसे देख सकते हैं. लखनऊ के एक शोरुम में एक सेल्समेन ने गोल्ड प्लेट्स को भारतीय रुपये के स्वरूप में बनाकर लोगों को लुभाया.




6. सोने के लिए मोह भारत के हर वर्ग में आसानी से देखा जा सकता है. क्या आम – आदमी और क्या कोई बड़ा बिजनेसमेन. अब रतन टाटा को ही ले लीजिए. एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन्होंने मुंबई में 19 सितंबर 2011 को एक समारोह में अपनी नैनो कार को लगभग 80 किलोग्राम 22कैरेट गोल्ड से मढ़वाया.



अब इन लोगों के मन में इसे सोने का मोह कहेंगे या दीवानापन, लेकिन जो भी हो इस बात को कोई झुठला नहीं सकता कि सोने के लिए जितना टशन भारत में है शायद ही दुनिया के किसी देश में हो…Next



Read more:

अजीबोगरीब रहस्य में उलझे इस मंदिर में शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए स्वयं गंगा जमीन पर आती हैं


आपका वजन ज्यादा है तो मासूम बच्चों के अजीबोगरीब सवालों का जवाब देने के लिए ‘रेडी’ रहिए, पढ़िए ऐसा क्या पूछ डाला इस बच्चे ने उस महिला से


अजीबो-गरीब दुनिया की अजीब रेसिपी


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh