Menu
blogid : 7629 postid : 1123075

भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के लिए ऐसे काम आता है यह नोट

यहां चौकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. इस अनोखी पहल के चलते यहां के अधिकारी रिश्वत लेने के बारे में सोचते तक नहीं है.


2015_12image_12_51_506126956note-ll


तमिलनाडु में काफी लोकप्रिय होने के कारण अब इस युक्ति को दूसरे राज्यों में भी आजमाया जा रहा है.


Read:49 की उम्र, 23 साल की नौकरी और 45 तबादले, आखिर कसूर क्या है इस आईएएस ऑफिसर का

9 साल पहले इस मुहिम की शुरुआत तमिलनाडु में ‘5th पिलर’ नामक संस्था ने की थी. इस संस्था का कहना है कि अबतक इस नोट को 25 लाख लोगों तक पहुंचाया जा चूका है. इस कारण अब रिश्वत मांगने वाले डरने लगे हैं.


चूकी, इस वक्त आपके हाथ में शून्य रुपय का नोट नहीं है, इसलिए यह बता दूं कि इस नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक की जगह ‘भ्रष्टाचार खत्म करो’ लिखा होता है. साथ ही नोट पर 50, 100 या 500 रुपए की जगह मात्र ‘0’ लिखा गया है. इसके अलावा संस्था का फोन नंबर और ईमेल आईडी नोट पर दर्ज रहता है.


Read:जब उधमपुर आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को खत्म करने पहुंचा यह ऑफिसर

यदि आप भी यह नोट लेना चाहते हैं तो ‘5th पिलर’ की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल सकते हैं. इसके अतिरिक्त यह नोट पांच भाषाओं (हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु) में भी उपलब्ध है. इस नोट के जरिए अब तक हजारों रिश्वतखोरों को हवालात के पीछे भेजा जा चूका है.Next…


Read more:

तो क्या किरण बेदी नहीं थी पहली महिला आईपीएस अधिकारी!

वैश्विक नेताओं की चर्चित तस्वीरें, किसी के चुंबन तो किसी के आलिंगन पर हुआ हो-हो

वोट के बदले हरियाणा के मतदाताओं ने रखी है ऐसी मांग की हर नेता पड़ गया है सोच में

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh