Menu
blogid : 7629 postid : 1433

इंसानी जुबान में बात करता है यह हाथी

animalsहाथी और इंसानों का रिश्ता बड़ा पुराना है. हॉलीवुड-बॉलीवुड समेत लगभग सभी सिनेमा जगत ने भी हाथी और इंसानों के रिश्ते को रोचक ढंग से फिल्मांकित किया है. इन फिल्मों, सरकसों आदि में आपने हाथियों के कई करतब देखे होंगे. किसी हाथी को आपने बॉल खेलता देखा होगा, कोई हाथी दो पैरों पर खड़ा हो सकता है, तो आपको अजूबा लगता है, किसी हाथी को मास्टर के इशारे पर करतब करते देखकर आप हैरान हो जाते होंगे. इन करतबों को करने के लिए इन हाथियों को विभिन्न तरीकों से तैयार किया जाता है. पर हम जिस हाथी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वह इन हाथियों से बिल्कुल अलग, अजूबा है. अजूबा इसलिए क्योंकि बाकी हाथियों से अलग, बिना किसी अभ्यास के, प्राकृतिक रूप से यह हाथी मनुष्यों की आवाज में बोल सकता है.


जी हां, यह अजूबा हाथी है कोरिया में. दक्षिण कोरिया के एवरलैंड चिड़याघर का यह हाथी कोरियन भाषा में छ: शब्द अनॉंयंग (annyong) जिसका अर्थ है ‘हेलो (hello)’, अनिया (aniya) जिसका अर्थ है ‘नो (no)’, अंजा (anja) जिसका अर्थ है ‘बैठ जाओ (sit down)’ और चोआह (choah) जिसका अर्थ है अच्छा (good) बोल सकता है. हैरत की बात यह है कि इस हाथी को किसी भी मास्टर ने इसके लिए ट्रेनिंग नहीं दी है. एक दिन अचानक इसके मास्टर ने इसकी इस मानवी भाषा पर गौर किया और पाया कि यह हाथी इन छ: शब्दों को बड़ी आसानी से बोल सकता है. नैशनल ज्योग्राफिक न्यूज का हिस्सा नैशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी (National Geographic Society) ने भी इसे अजूबा मानते हुए इस पर लिखा है.


Tags: Elephant speaking Human Words, National Geographic Society, South Korea’s Everland Zoo, हाथी, हाथी का करतब, अजूबा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh