Menu
blogid : 7629 postid : 1139

मरने के बाद लौट आते हैं लोग !!

जरा सोचिए एक ऐसी ताकत जो आपको ना तो नुकसान पहुंचा रही है न ही आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर रही है लेकिन फिर भी उसका दिखाई ना देना आपके लिए कितना भयावह है.

सुनसान रास्ता और रात का धुप्प अंधेरा. ऐसे सुनसान रास्ते पर आपको अकेले किसी काम से जाना हो. अचानक आपको ऐसा लगे कि कोई आपके पीछे-पीछे चल रहा है. आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो दूर-दूर तक आपको सिर्फ अंधेरा ही दिखाई देता है. डर के चलते आप जैसे ही अपने कदमों की रफ्तार तेज करते हैं वैसे ही आपका पीछा करने वाली आहट भी तेज होने लगती है. उसी समय आपको अपने नाम की पुकार सुनाई देती हैं पर आप चाहते हुए भी पीछे मुड़कर नहीं देख पाते और अपने कदमों को निरंतर आगे की ओर बढ़ाते रहते हैं. फिर आपको यह लगने लगता है कि जो आवाज पहले आपके पीछे-पीछे चल रही थी वह अब आपके साथ-साथ है लेकिन फिर भी आप किसी को नहीं देख पा रहे हैं.


ghostlyजरा सोचिए एक ऐसी ताकत जो आपको ना तो नुकसान पहुंचा रही है न ही आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर रही है लेकिन फिर भी उसका दिखाई ना देना आपके लिए कितना भयावह है. लेकिन जरा उन लोगों के बारे में सोचिए जो उन ताकतों को ना सिर्फ महसूस करते हैं बल्कि उन्हें देख भी लेते हैं. वो भी एक बार नहीं बार-बार उन्हें ऐसी अनजानी ताकतों से सामना करना पड़ता है. इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ सच्चे प्रेतों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने इंसानों की दुनिया में ना सिर्फ कदम रखा बल्कि अपनी हरकतों से बार-बार अपने होने का अहसास भी करवाया.


Read – कहीं यहां भूत-प्रेतों का डेरा तो नहीं !!!!


1. केट मोर्गन – कैलिफोर्निया के विक्टोरियन बीचफोर्ट रिजॉर्ट को सिर्फ चार वर्ष ही हुए थे खुले हुए कि एक दिन वहां सन 1892 में केट मोर्गन नाम की एक महिला रहने आई. होटल में रहने के दौरान केट बहुत बीमार थी. वह बिना विवाह किए मां बनने वाली थी. 29 नवंबर, 1892 की रात उसे रिजॉर्ट की सीढ़ियों पर मृत पाया गया. उसके सिर पर गोली लगी थी और बंदूक उसके पास गिरी हुई थी. लोगों ने इस घटना को सुसाइड का नाम दे दिया. केट की मृत्यु के बाद से लेकर आज तक वहां डरावनी घटनाएं होती रही हैं. रिजॉर्ट की लाइट अपने आप जलने और बुझने लगती है. कई बार एक औरत की परछाई को भी रिजॉर्ट के हॉल में देखा गया है.


Read – डिंपल एक पर खूबियां अनेक


2. द ब्राउन लेडी – इंग्लैंड स्थित रायनहैम हॉल में खिंची गई एक तस्वीर ने सभी के होश उड़ा दिए थे. एक धुंधली सी औरत के रूप में दिखने वाली परछाई जब कैमरे में कैद हुई तो सब डर के मारे कांपने लगे. तस्वीर में दिखने वाली औरत ने भूरे से रंग की ड्रेस पहनी हुई है जिसके कारण इस परछाई, जो अकसर इस हॉल में देखी जाती है, को ब्राउन लेडी का नाम दे दिया गया.


Read – 22 तारीख को आत्माएं आती है लेकिन….


3. द व्हाइट लेडी – सफेद पोशाक पहने यह परछाई फिलिपींस की सड़कों पर देखी जाती है. काले लंबे बालों और सफेद कपड़ों वाली इस परछाई को देखने वालों का कहना है कि यह किसी बेहद खौफनाक महिला की रूह है जिसका पूरा चेहरा खून से सना हुआ है. लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर वो आत्मा भटकती है वहां रात के समय ड्राइव नहीं करना चाहिए और अगर करते हों तो पीछे की सीट पूरी भरी होनी चाहिए, नहीं तो वह पीछे की सीट पर आकर बैठ जाती है.

Read – आखिर क्या रहस्य है इस लाल नदी का….


4. अब्राहम लिंकन – बहुत से लोगों का कहना है कि अब्राहम लिंकन को पहले ही उनकी मृत्यु का अभास हो गया था. अब्राहम लिंकन की आत्मा को अमेरिका के व्हाइट हाउस में कई बार देखा और महसूस किया गया है. विंस्टन चर्चिल का भी कहना था कि जब एक बार वह नहा कर अपने कमरे में आए तो अब्राहम लिंकन आग के पास खड़े थे. उन्होंने लिंकन को हैलो भी कहा इतने में लिंकन मुस्कुरा कर गायब हो गए.


Read – एक खोया हुआ शहर जो समेटे हैं कई राज …!!!!


Post your comment – क्या आपको लगता है मरने के बाद लोग आत्मा या रूह बनकर इंसानों की दुनियां में शामिल हो जाते हैं या यह मात्र एक भ्रम के अलावा और कुछ नहीं है ?


Tags: horror stories, real ghost, world of mystery, mysterious stories, do ghost really exist?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh