Menu
blogid : 7629 postid : 1346

मेरा पति मेरे बच्चों का बाप नहीं है

हमारे समाज में जहां विवाह से पहले किसी पुरुष के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करना तक निषेध माना जाता है वहां जाहिर सी बात है कि उन महिलाओं को बेहद निकृष्ट दृष्टि से देखा जाएगा जो विवाह से पहले ही गर्भ धारण कर लेती हैं. उनके होने वाले बच्चे को नाजायज कहकर उन्हें सारी उम्र दुत्कारा जाएगा. लेकिन हैरानी की बात है कि एक स्थान ऐसा भी है जहां स्त्रियां पराए पुरुषों के साथ संबंध ही इसलिए स्थापित करती थीं ताकि वह मातृत्व ग्रहण कर पाएं. मां बनने की इच्छा के ही कारण वह दूसरे पुरुषों के संपर्क में जातीं और गर्भवती होने के बाद उनसे किनारा कर लेतीं.


Read – Real Horror Story in Hindi – वह आत्माओं का सौदा करती थी

वियतनाम एक ऐसा देश है जहां कई ऐसी महिलाएं हैं जो अपने परिवार के साथ रह तो रही हैं लेकिन उनके बच्चों के पिता वो नहीं हैं जिनसे उन्होंने विवाह किया था बल्कि वो हैं जिनके साथ उन्होंने संबंध बस इसीलिए बनाए थे ताकि वे मातृत्व का सुख प्राप्त कर सकें.



बात आज से 30 वर्ष पहले की है जब वियतनाम अमेरिका के साथ जंग लड़ रहा था. वियतनाम के सारे युवक युद्ध में शामिल होने जाते थे और उनके पीछे उनका इंतजार करने के लिए बचती थीं उनकी पत्नियां. युद्ध में शामिल हुए पुरुषों में ऐसे भी बहुत से लोग थे जिनकी अभी-अभी शादी हुई थी. युद्ध समाप्त होने के बाद कुछ तो लौटकर आए लेकिन ऐसे बहुत से पुरुष थे जो लौटकर आए ही नहीं. एक बात और उस काल में लोगों का यह मानना था कि 16 से 20 वर्ष के भीतर महिला का विवाह हो जाना चाहिए. 20 साल के बाद महिला विवाहित जीवन के लिए उपयुक्त नहीं रहती. पुरुष तो 20 साल से अधिक उम्र वाली महिला के साथ विवाह करने से ही मना कर देते थे. इतना ही नहीं जब पुरुष युद्ध से लौटते थे तो जाहिर था कि उनकी पत्नी की उम्र 20 वर्ष से अधिक हो चुकी होती थी इसीलिए वह अपनी पत्नी को छोड़ देते


Read – कैदियों का वहम है या वाकई अफजल की रूह है वो…

ऐसे में बेचारी पत्नी, जो अपने परिवार और बच्चों की इच्छा रखती थी, के पास सामाजिक तौर पर बस एक ही विकल्प शेष रह जाता था कि वह अपनी उम्र से काफी बड़े पुरुष के साथ विवाह कर ले. लेकिन वह इस विकल्प को अपनाकर अपना पूरा जीवन बर्बाद नहीं करना चाहती थी इसीलिए उन्होंने एक मार्ग सोचा, जिसके अनुसार वह किसी जवान पुरुष से यह निवेदन करती कि उन्हें मातृत्व सुख प्रदान करे और उस पुरुष के साथ संबंध बनाती.


Read – शैतानी रूहों से आज भी लड़ रही हैं वो आत्माएं

आज वियतनामी महिलाएं अपने-अपने परिवारों के साथ खुश हैं, उनकी संतानें विवाहित हैं और वे खुद अपने बच्चों के साथ खुशहाल जीवन बिता रही हैं लेकिन जब उनसे पूछा गया कि उनके बच्चे का बाप कौन है तो वह उसका नाम नहीं बताना चाहतीं. उल्लेखनीय बात यह भी है कि उनके बच्चे का पिता अपने बच्चे की पूरी जिम्मेदारी उठाता था और उस महिला को भी आर्थिक सहायता देता था जिससे कि उन महिलाओं की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ


Read

कब्र की खुदाई देख ली तो

आखिर क्यों इस नदी का शोर सुनाई नहीं देता

जो मर चुकी है उसकी आवाज क्यों आती है



Tags: vietnam stories, asian women, asian countries, pregnancy before marriage, pregnant women, horror stories in hindi, vietnam गर्भवती, विवाह से पहले गर्भधारण, भारतीय महिलाएं, वियतनामी महिलाएं


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh