Menu
blogid : 532 postid : 220

आईपीएल की शान क्रिसगेल

IPL Cricket
IPL Cricket
  • 44 Posts
  • 29 Comments

chris gayleक्रिकेट को रोमांचक और लोकप्रिय बनाने में सबसे पहला नाम आता है वेस्टइंडीज का. यह उस समय की बात है जब क्रिकेट लोगों का पसंदीदा खेल नहीं था तब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने विश्व क्रिकेट को ऐसे खिलाड़ी दिए जो अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से क्रिकेट टीमों के बीच खौफ पैदा कर देते थे. इन खिलाड़ियों में माइकल होल्डिंग, कर्टने वाल्स, कर्टली अम्ब्रोस, जोएल गार्नर जैसे खिलाड़ी रहे जो अपने दम पर पूरे मैच को निकाल ले जाते थे. ऐसे ही वेस्टइंडीज का एक खिलाड़ी है जो आजकल आईपीएल में विभिन्न टीमों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है.


रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर का धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पूरे मैच नक्शा बदलने के लिए हर समय तैयार रहता है. अगर किसी टीम के साथ बैंगलोर का मैच होता है तो वह टीम सबसे पहले इस बात की योजना बनाती है कि क्रिस गेल को कैसे आउट किया जाए. आईपीएल में आज क्रिस गेल दूर की कौड़ी साबित हो रहे हैं.


आईपीएल के पांचवें संस्करण में गुरुवार को खेले गए एक मुकाबले में इस खिलाड़ी ने दिल्ली के खिलाफ 62 गेंद में 128 रन मारकर यह साबित कर दिया कि इस फॉरमेट में इनसे बेहतर खिलाड़ी कोई है नहीं. उनकी तूफानी बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 128 में से 106 रन 13 छक्के और 7 चौके से लगाए. क्रिसगेल पूरे मैच के दौरान इस तरह से छाए रहे जैसे कोई शेर जंगल में अकेले ही विचरण कर रहा हो और बाकी जानवर उसे छुपकर देख रहे हों. गेल आईपीएल के किसी एक सत्र में 700 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस बीच किसी एक आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड (618) को तोड़ा. रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज गेल ने आईपीएल के इस संस्करण में खेले गए 14 मैचों में 64.18 की औसत से 706 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और सात अर्द्धशतक शामिल हैं. आईपीएल के पिछले सत्र में सर्वधिक 608 रन बनाने के कारण ऑरेंज कैप हासिल करने वाले गेल इस सत्र में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम पर अभी तक 57 छक्के दर्ज हैं. इसके अलावा हाल ही में वह आईपीएल के इतिहास में 100 छक्कों का शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.


आईपीएल-5 में अब तक छाए बल्लेबाजों पर एक नजर


गेल के इस तरह के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अब ज्यादा दिन तक उनसे दूरी नहीं बना सकती है. वह चाहेगी कि अपने इस खिलाड़ी को जल्द से जल्द सभी विवादों को निपटारा करके अपनी टीम में शामिल किया जाए.


Read Hindi News


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh