Menu
blogid : 532 postid : 190

दिल्ली में भिड़ेंगे दिल्ली के ही दो “दबंग”

IPL Cricket
IPL Cricket
  • 44 Posts
  • 29 Comments

 

कभी जय-वीरू की जोड़ी माने जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के दो बेहद खतरनाक खिलाड़ी आज आईपीएल 5 के 51वें मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर जंग लडते देखे जाएंगे. आज भारतीय क्रिकेट टीम के “जय” यानि गौतम गंभीर कोलकाता की टीम के कप्तान के तौर पर मैदान पर होंगे तो वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान के रूप में वीरू यानि वीरेंद्र सहवाग उनके विरोधी टीम के सिपहसालार होंगे. आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर केकेआर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.

 

 अभी तक आईपीएल सीजन 5 में जहां केकेआर ने खराब शुरुआत के बाद गजब की लय पाई है और लगातार पांच जीत हासिल कर ली है वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स के तो क्या कहने उनके सामने अभी तक हर टीम को मुश्किलें ही आई हैं. आज दिल्ली के दो दोस्त वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के बीच एक-दूसरे का विजय रथ रोकने का मुकाबला होगा. दोनों कुशल सेनापति की तरह आगे बढ़कर अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. उनकी टीमें अभी अंकतालिका में पहले दो स्थान पर काबिज हैं. डेयरडेविल्स के 16 अंक हैं, जबकि नाइटराइडर्स 15 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है.

 

 मुकाबला जय और वीरू का  

केकेआर और दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान बेहद बेहतरीन फॉर्म में हैं. दोनों ने ही अपने दम पर टीम को विजय का रास्ता दिखाया है. सहवाग ने जहां दस मैचों में 49.44 औसत और पांच अर्द्धशतकों की मदद से 445 रन बनाए हैं, तो दिल्ली की रणजी और भारतीय टीम में उनके सलामी जोड़ीदार गंभीर भी पीछे नहीं हैं. गंभीर ने दस मैच में 46.77 की औसत से 421 रन बनाए हैं और उनके नाम पर भी पांच अर्द्धशतक दर्ज हैं.

 

दोस्तों के साथ मुकाबला भाइयों के बीच भी

गौतम गंभीर और सहवाग तो चलिए चलता है दोनों दोस्त हैं लेकिन आज के मैच में दो भाई भी आमने-सामने होंगे. जी हां, कभी यह दोनों भाई टीम इंडिया की तरफ से एक टीम में खेलते थे और आज आईपीएल में दोनों अलग-अलग लीग से खेल रहे हैं. बात हो रही है यूसुफ पठान और उनके छोटे भाई इरफान पठान की. इरफान पठान तो इस आईपीएल में अच्छी फॉर्म में हैं लेकिन यूसुफ का बल्ला उनसे कुछ ज्यादा ही रूठा हुआ है.

 

पठान परेशानी का सबब

आखिर यूसुफ पठान का बल्ला आईपीएल 5 में क्यूं नहीं बोल रहा? यह सवाल केकेआर के सामने सबसे बडा सवाल बनकर खडा है और खराब फॉर्म के बाद भी उनमें ऐसा क्या है जो टीम उन्हें ढोए जा रही है. आखिर क्यों लगातार खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी में औसत प्रदर्शन के बाद भी उन्हें लगातार टीम में रखा हुआ है.

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh