Menu
blogid : 532 postid : 120

दादा फिर दिखाएंगे दादागिरी, द्रविड़ भी दहाड़ेंगे

IPL Cricket
IPL Cricket
  • 44 Posts
  • 29 Comments

IPL 5 : Indian Premier League


क्रिकेट की दुनिया में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ किसी पहचान के मोहताज नहीं लेकिन आज दोनों ही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह चुके हैं पर जब बात भारत के पैसा लीग यानि इंडियन प्रीमियम लीग की होती है तो यह खिलाड़ी अपने-अपने रोल निभाते नजर आ ही जाते हैं. सौरव गांगुली कभी कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ तो कभी पुणे वारियर्स के साथ नजर आ चुके हैं वहीं द्रविड़ भी बैंगलोर की टीम के बाद अब राजस्थान रॉयल्स के साथ नजर आएंगे और वह भी कमांडिंग पोजिशन में.


History of IPL: Cocktail of Cricket, Cheerleaders and Controversies



Gangulyदादा की दादागिरी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण में सौरव गांगुली टीम के कप्तान और संरक्षक दोनों की भूमिका में रहेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को कई अहम मौकों पर जीत दिलाने वाले सौरव गांगुली के लिए यूं तो आईपीएल का मैदान कुछ खास नहीं रहा है लेकिन इस मंच ने सौरव को क्रिकेट से दूर रहने के बाद भी सुर्खियों में बनाए रखा है.


सौरव के बारे में माना जाता है कि वह कभी हार नहीं मानते फिर चाहे वह क्रिकेट का मैदान हो या जिंदगी की राह. उनकी उम्र में जहां खिलाड़ी आराम से टीम का कोच या कमेंट्रेटर बनकर खुश हो जाते हैं वह खुद को मैदान में खेलता देखना पसंद करते हैं. इसके साथ ही सौरव का कप्तानी प्रेम भी किसी से नहीं छुपा. पहले कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी कर चुके सौरव गांगुली को अब तो समझ आ ही चुका होगा कि एक पचास-पचास ओवर खेलने वाली टीम की कप्तानी करना और एक टी-ट्वेंटी टीम को संभालना बेहद अलग-अलग बात होती है.


Rahul Dravidद्रविड़ की दहाड़

अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहने वाले राहुल द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग की राजस्थान रायल्स टीम के कप्तान, कोच और मेंटर होंगे. सब जानते हैं कि क्रिकेट की दुनिया में राहुल द्रविड़ जैसा शांत, शालीन, बेहतरीन और तकनीकी रूप से सक्षम खिलाड़ी मिलना बहुत मुश्किल है और जो अनुभव द्रविड़ के पास है वह ढूंढ़ने से भी कम ही मिलता है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स का यह फैसला बिलकुल सटीक और सही है.


आईपीएल में द्रविड़ का रिकॉर्ड भी उम्दा है जिसे देखते हुए कोई कह नहीं सकता है कि यह वही द्रविड़ हैं जिन्होंने कभी आस्ट्रेलिया में एक रन बनाने के लिए 50 से ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड बनाया था.

ऐसा नहीं है कि आईपीएल में पहली बार किसी खिलाड़ी को कप्तान और मेंटर की दोहरी भूमिका दी गई है. इससे पूर्व आस्ट्रेलिया के महान फिरकी गेंदबाज शेन वार्न को राजस्थान रायल्स के लिए दोहरी भूमिका दी गई थी और उन्होंने उसे अपनी कप्तानी में आईपीएल के पहले संस्करण में चैंपियन भी बनाया था.

Read all the latest updates and news related to Indian Premier League, IPL5, IPL season five : IPL 5

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh