Menu
blogid : 532 postid : 103

अब होगी असली जंग

IPL Cricket
IPL Cricket
  • 44 Posts
  • 29 Comments

आईपीएल 4 के लीग मैच खत्म हो चुके हैं और अब बारी है प्ले ऑफ की. प्ले ऑफ की दौड़ ही बताएगी कि आईपीएल 4 का विजेता कौन होगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच तीन प्ले ऑफ मैच खेले जाएंगे और इसके बाद साफ हो जाएगा कि आईपीएल सीजन 4 में कौन जीत की ट्राफी उठाएगा.


चार टीमों के बीच तीन प्ले ऑफ मैच का रोमांच देखने लायक होगा. दरअसल प्ले ऑफ में आईपीएल की रैंकिंग के हिसाब से जो टीमें पहले दो पायदान पर होंगी उनके बीच पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा और इस मैच का विजेता सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा तथा जो टीम इस क्वालिफायर में हार भी गई उसके लिए एक मौका और होगा अपनी दावेदारी पेश करने का. पहले क्वालिफायर मैच में हारी हुई टीम को तीसरे और चौथे नंबर पर रही टीमों के बीच हुए एलिमिनेशन मैच के विजेता से दूसरे क्वालिफायर में भिड़ना होगा. यानि कि जो टीम इस बार रैंकिग में पहले दो स्थानों पर है उसके लिए फायदा ही फायदा है जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.


Play_offs_Revised


आईपीएल सीजन 4 की अंक तालिका में सभी लीग मैच खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स पहले स्थान पर है, चेन्नई सुपरकिंग्स दूसरे, मुंबई इंडियंस तीसरे और कोलकाता नाइटराइडर्स चौथे स्थान पर है. आइए नजर डालते हैं प्ले ऑफ में पहुंची टीमों पर.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आईपीएल 4 में अब तक रॉयल चैलेंजर्स ने हर टीम को रॉयल टक्कर दी है. डेनियल विटोरी की कप्तानी में टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन इस टीम का एक्स फैक्टर सबसे खतरनाक और इस टीम के लिए सबसे फायदेमंद साबित हुआ है. 38 छक्कों और 511 रनों के साथ क्रिस गेल आईपीएल 4 के सबसे विस्फोटक अंदाज में चल रहे हैं. गेल जब से बैंगलोर की टीम से साथ जुड़े हैं तब से ही टीम का खेल बदल गया है. उनके जुड़ने के बाद से टीम एक भी मैच नहीं हारी है. गेल का तूफान अगर यूं ही जारी रहा तो बहुत जल्द हम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 4 का विजेता बनते हुए देखेंगे.


चेन्नई सुपरकिंग्स: साल 2010 की विजेता रही चेन्नई की टीम अपने कूल कप्तान और युवा बिग्रेड के साथ आईपीएल 4 में भी जबरदस्त फार्म में चल रही है. 14 मैचों में 9 जीत के साथ टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. चेन्नई की तरफ से कप्तान धोनी, रैना और मार्कल बेहतरीन फॉर्म में हैं. हालांकि टीम बड़े मौकों पर डगमगाई जरुर है पर कप्तान धोनी की किस्मत शायद उनपर कुछ ज्यादा ही मेहरबान रहती है.


मुंबई इंडियंस: मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन में भी अपने खेल के प्रशंसकों का दिल जीता था और इस बार भी टीम का प्रदर्शन शुरुआत में बेहद धमाकेदार रहा. सीजन 4 की शुरुआत में तेंदुलकर एंड कंपनी ने आगाज एक चैंपियन की तरह किया था पर अंत आते-आते चार मैचों की हार ने टीम का मनोबल जरूर कम कर दिया. हालांकि अंतिम लीग मैच में कोलकाता को कांटे के मुकाबले में हराकर टीम का मनोबल जरुर ऊपर गया होगा. मुंबई के पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनके लिए कोई भी स्कोर बनाना मुश्किल नहीं और कोई भी स्कोर बचाना नामुमकिन नहीं. सचिन, रायडु, साइमंडस, पोलार्ड और मलिंगा सरीखे खिलाड़ियों से सजी इस टीम के लिए जीतना मुश्किल नहीं है पर टीम को एकजुट प्रदर्शन की सख्त जरुरत है.


कोलकाता नाइटराइडर्स: कप्तान क्या बदला कोलकाता नाइटराइडर्स की तो जैसे सूरत बदल गई है. गंभीर ने कोलकाता को जीत की राह पर आगे बढ़ाने में काफी निर्णायक भूमिका निभाई है. टीम टूर्नामेंट के बीच में तो थोड़ी सी लड़खड़ाई थी लेकिन गंभीर, पठान, बालाजी और कैलिस टीम को काफी आगे तक लेकर गए हैं.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh