Menu
blogid : 532 postid : 39

आईपीएल का सफरनामा (History of Indian Premier League in Hindi)

IPL Cricket
IPL Cricket
  • 44 Posts
  • 29 Comments

Sachin-Tendulkar-and-MS-Dhoniछः हप्तों तक चले क्रिकेट के महासंग्राम में 14 टीमों के संघर्ष को देख सभी ने वाह-वाह किया. सचिन बनाम स्टेन, ब्रेट ली बनाम rOरॉस टेलर और ज़हीर बनाम महेला जयवर्धने के युद्ध की प्रचण्डता इतनी तेज़ थी की पूरी दुनिया इस त्योहार में रंगती नजर आई. मौज़-मस्ती, हर्ष-उल्लास के वह दिन 121 करोड़ भारतीयों के लिए 28 वर्ष बाद सबसे बड़ी खुशी लेकर आए.

अब 43 दिनों के वह सुनहरे पल बीत चुके हैं, पीछे छोड़ गए हैं वह हसीन यादें जिसे कोई भी भारतीय कभी नहीं भुला सकता. वह सुनहरे पल तो चले गए परन्तु अब ज़्यादा दिनों तक मायूस होने की ज़रूरत नहीं. क्योंकि 8 अप्रैल, 2011 से शुरू हो रहा है टी20 का महासंग्राम और आ रहा है एक बार फिर आईपीएल 4.

आईपीएल – टी20 क्रिकेट का महासंग्राम

2007 में टीम इंडिया की कप्तानी पहली बार महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में रखी गई. डगर कठिन थी लेकिन धोनी की सेना ने हार न मानी और टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में टीम को जीत दिलाई. हर जीत की तरह इस जीत के साथ एक नए अध्याय की शुरुआत हुई. हमारे देश में वैसे भी क्रिकेट का एक अलग मुकाम है और इस जीत के बाद यहां भी टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ने लगी. बीसीसीआई ने इस लोकप्रियता को व्यर्थ न जाने दिया और शुरुआत हुई आईपीएल (इंडियन प्रीमियम लीग) की.

आईपीएल की शुरुआत में सबसे पहला कदम टीम बनाने का था. इसके लिए आठ टीमों पर बोली लगाई गई जिसे आठ अलग-अलग फ्रेंचाइजी ने ख़रीदा.

यह टीमें थीं

1. चेन्नई सुपर किंग्स
2. डेक्कन चार्जर्स
3. कोलकाता नाइट राइडर्स
4. मुंबई इंडियंस
5. किंग्स इलेवन पंजाब
6. देलही डेयर डेविल्स
7. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
8. राजस्थान रॉयल्स

इसके बाद शुरू हुआ टीम बनाने का कदम. जब आईपीएल शुरू हुआ था तब यह तय किया गया था कि तीन साल तक हर टीम में एक–एक आइकन खिलाड़ी होगा. इस आधार पर सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, शेन वार्न, वी.वी.एस लक्ष्मण और युवराज सिंह को विभिन्न टीमों का आइकन खिलाड़ी चुना गया. इसके बाद हुई खिलाड़ियों की नीलामी.

सभी टीमों ने बहुत पैसा खर्च किया और अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए एक से बढकर एक धुरंधरों की सेना खड़ी की. आईपीएल के नियम के अनुसार इन खिलाड़ियों को तीन सालों के लिए अनुबंधित किया गया.

आईपीएल 1 – 2008

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी. प्रथम आईपीएल को आईपीएल 1 भी कहा जाता है. 2008 का आईपीएल 18 अप्रैल से 1 जून के बीच आयोजित किया गया था. पहले आईपीएल में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए. फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था. फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराया.

आईपीएल 2 – 2009

चुनावों की वजह से 2009 का आईपीएल भारत में आयोजित नहीं हो पाया अतः दूसरा आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया. आईपीएल 2 का आयोजन 18 अप्रैल से 24 मई के बीच कराया गया. इस दौरान 59 मैच खेले गए. फाइनल मैच में डेक्कन चार्जर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 रन से हराया.

आईपीएल 3 – 2010

2010 में एक बार फिर आईपीएल पूरे दम-ख़म के साथ भारत वापस लौटा. तृतीय आईपीएल का आयोजन 12 मार्च से 25 अप्रैल के बीच किया गया. पिछले दो आईपीएल की तरह इस बार भी आठ टीमों ने भाग लिया लेकिन इस बार मैचों की संख्या 59 से बढ़कर 60 हो गई. फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. लेकिन तृतीय आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाली सचिन तेंदुलकर की मुंबई टीम फाइनल में अच्छा प्रदर्शन न कर पाई और धोनी की टीम चेन्नई से 22 रन से हार गई.

आईपीएल 4 – 2011

बहुत सारे उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार वह समय आ गया है जब आईपीएल 4 का बिगुल बजने वाला है. विवादों से घिरे इस बार के आईपीएल में टीमों की संख्या 10 हो गई है और खिलाड़ियों की खरीद- फरोख्त के बाद नई हो गई हैं टीमें.

1. चेन्नई सुपर किंग्स
2. डेक्कन चार्जर्स
3. कोलकाता नाइट राइडर्स
4. मुंबई इंडियंस
5. किंग्स इलेवन पंजाब
6. पुणे वॉरियर्स
7. देलही डेयर डेविल्स
8. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
9. राजस्थान रॉयल्स
10. कोची टस्कर्स केरला

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh