Menu
blogid : 532 postid : 110

आईपीएल 4: ऊंची दुकान के फीके पकवान

IPL Cricket
IPL Cricket
  • 44 Posts
  • 29 Comments


आईपीएल 4 का समापन हो चुका है. धोनी की सेना ने लगातार दूसरी बात जीत का सेहरा सर पर सजाया तो वहीं बैंगलोर को फिर खिताबी जीत के लिए एक साल का इंतजार करना पड़ेगा. आईपीएल 4(IPL 4)  में जहां गेल, सचिन(Sachin), विराट(Virat Kohli) जैसे खिलाड़ियों का बल्ला अपने शवाब पर था तो  वहीं मलिंगा(Lasith Mallinga), मुनाफ और अरविंद जैसे गेंदबाजों ने अपना दम खम दिखाया. लेकिन आईपीएल 4 कई खिलाड़ियों के लिए बुरे सपने की तरह भी रहा. ऐसे खिलाड़ियों की भरमार रही जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने तो बहुत ऊंची कीमत पर खरीदा था लेकिन उनका प्रदर्शन कौड़ियों का रहा. कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों ने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया जिससे दर्शकों को भी निराशा हुई.


IPLstars_SL_28_5_2011अगर सबसे कीमती खिलाड़ी की बात करें तो गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) को केकेआर(KKR) ने सबसे ज्यादा कीमत पर खरीदा था लेकिन उन्होंने ऐसा कोई प्रदर्शन नहीं किया जिससे उन्हें इस सीजन का सबसे मंहगा खिलाड़ी करार दिया जाए. इसी तरह केकेआर KKR)  के लिए यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) भी घाटे का सौदा तय हुए. यूसुफ पठान ने 283 रन और 13 विकेट तो लिए पर जरुरत के समय वह काम ना आए.


इसी तरह यूसुफ के भाई इरफान पठान(Irfan Pathan) को दिल्ली डेयरडेविल्स(Delhi Daredevils) ने जब 8 करोड़ 74 लाख में खरीदा था तो सबको उम्मीद थी कि यह खिलाड़ी जरुर कुछ खास करके दिखाएगा लेकिन ऐसा हो ना सका. 14 मैचों में इरफान मात्र 140 रन ही बना पाए और गेंदबाजी में भी उन्होंने 11 विकेट लिए जिसके लिए उन्होंने दिल खोलकर रन लुटाए.


आईपीएल की नई टीम पुणे वॉरियर्स (Pune India) ने अपने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पैसा पानी की तरह बहाया लेकिन उनके अरमानों पर उनके ही सितारों ने पानी फेर दिया. रॉबिन उथप्पा(Robin Uthappa) को एक बड़ी कीमत पर खरीदा गया था और वह नीलामी के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे. लेकिन कुछेक मैचों को छोड़कर उन्होंने अपने ऊपर खर्च किए गए पैसों को गलत ही साबित किया.


इसी तरह कोच्चि टस्कर्स ने ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन(Muralidharan) पर 5 करोड़ 10 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन मुरलीधरन की मुरली सिर्फ पांच मैंचों में ही चल पाई जिसमें उन्हें मात्र दो ही विकेट मिले.

वैसे मुंबई के भी कई खिलाड़ियों ने अंबानी के सपनों पर पानी फेरा जिसमें रोहित शर्मा, पोलार्ड, सायमंडस और भज्जी अव्वल नंबर पर हैं. मुंबई ने ऐंड्रू साइमंड्स और रोहित शर्मा पर भी मोटी रकम खर्च की थी. साइमंड्स का एक रन 2 लाख 89 हजार का, तो रोहित का 1 रन 2 लाख 47 हजार रुपये का पड़ा. रोहित को 9 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा गया था.


इन आंकड़ों से एक बार फिर यह बात साफ हो गई है कि नाम बड़ा होने से कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं बन जाता बल्कि बड़ा बनने के लिए मैदान पर दम दिखाना जरुरी होता है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh