Menu
blogid : 532 postid : 83

कौन बनेगा विजेता ये कहना मुश्किल

IPL Cricket
IPL Cricket
  • 44 Posts
  • 29 Comments


कभी कोई जीतता है तो कभी कोई हारता है. इस बार के आईपीएल का दस्तूर इतना अलग है कि कहना मुश्किल है कि जीत किसकी होगी.


अभी तक हुए मैचों को देख ऐसा ही लगता है कि मुंबई इंडियन अभी तक की सबसे अच्छी टीम है. जहां उसके सभी बल्लेबाज़ फॉर्म में हैं वहीं मलिंगा – स्लिंगा की अगुवाई वाले गेंदबाज़ी आक्रमण से पार पाना इतना आसान नहीं हैं और उसमें भी मुंबई इंडियन के क्षेत्ररक्षण को देख ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी टीम में 14 खिलाड़ी फिल्डिंग कर रहे हों. हर मैच में मुंबई के खिलाड़ी 15 से 20 रन बचा रहे हैं और टी20 में यही रन जीत हार का फैसला करते हैं. इतने दमदार प्रदर्शन के बाद भी हम यह नहीं कह सकते हैं कि फलां मैच मुंबई इंडियन ही जीतेगी. कोच्ची के खिलाफ़ हुआ मैच इस बात का गवाह है 182 रन बनाने के बाद भी मुंबई जीत नहीं पाई.


मुंबई के बाद दूसरे नंबर पर तीन टीमें हैं कोलकाता, पंजाब और चेन्नई. कोलकाता की टीम में इस बार के आईपीएल को जीतने का दम है लेकिन किसी-किसी मैच में उनकी टीम बेजोड़ दिखती है और अगर उनकी टीम में एकजुटता आ जाए तो शायद इस बार शाहरुख भी बल्ले-बल्ले कर पाएं.


पिछले बार की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का आगाज इस बार खराब रहा है लेकिन उनकी टीम में इतना दम है कि वह अच्छे प्रदर्शन के साथ अपनी बलखाती नैया को संभाल सकते हैं और उनकी टीम में कप्तान धोनी का जादू तो है ही.


किंग्स् इलेवन पंजाब के बारे में किसी ने नहीं कहा था कि वह इतना अच्छा प्रदर्शन करेगी. आईपीएल शुरू होने से पूर्व सभी का कहना था कि शायद इस बार वह अंतिम न आए. लेकिन पॉल वल्थेटी, गिलक्रिस्ट और मार्श के प्रदर्शन की बदौलत आज उन्होंने सभी दिग्गज टीमों को मात दी. अगर इनका जादू ऐसे ही चलता रहा तो कुछ कहना मुश्किल है.


आईपीएल 2011 में पुणे वारियर्स एक ऐसी टीम है जो ख़िताब जीतने का माद्दा रखती है. टीम में युवराज, राइडर, उत्थपा जैसे मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं. कागज में टीम बहुत संतुलित दिखती है.


क्रिस गेल के आने से बंगलोर को जहां फायदा हुआ वहीं मैक्कुलम के मैच न खेलने से कोच्ची की जो दुर्दशा हुई वह यह दर्शाती है कि एक खिलाड़ी के होने या न होने से टीम में फ़र्क ज़रुर पड़ता है. आईपीएल की दूसरी टीम दिल्ली, डेक्कन और राजस्थान का प्रदर्शन भी उतार-चढ़ाव भरा रहा है ऐसे में कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम अंतिम चार में रहेगी.


“इसलिए विजेता का अनुमान लगाना कठिन है और यही कहना सही होगा कि मई की तपन को जो झेल पाएगा वह बनेगा आईपीएल चार का विजेता”

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh