Menu
blogid : 532 postid : 225

आईपीएल 5: टॉप 4 टीम

IPL Cricket
IPL Cricket
  • 44 Posts
  • 29 Comments

Delhi Daredevils Top Teams of Ipl 5

आईपीएल 5 अब अपने समापन की और अग्रसर हो रहा है. प्ले ऑफ में पहुंचने वाली टीमें अब पूरी तरह साफ हो चुकी हैं. यह श्रृंखला बेहद लंबी रही. समय के साथ इस श्रृंखला में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने हार और जीत का स्वाद चखा किंतु हार और जीत के बावजूद जिन चार टीमों ने खुद को सही समय पर संभाल लिया वही चार टीमें इस समय प्वॉइंट्स टेबल के टॉप पर हैं और उनके पास आईपीएल 2012 की ट्रॉफी जीतने का बेहतरीन मौका है. तो चलिए एक नजर डालते हैं उन चार टीमों पर जिनकी सेनाओं ने इस महासमर को पार कर विजेता बनने के ख्वाब को प्रबल किया है:


दिल्ली डेयरडेविल्स

“ये मुंडे दिल्ली के खेले हैं फ्रंट फुट पे” के नारे साथ दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस श्रृंखला में एकजुट प्रदर्शन कर प्वॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर जगह बनाई है. 16 मैचों में 11 जीत और 5 हार के साथ 22 अंक अर्जित कर दिल्ली डेयरडेविल्स सबकी पसंदीदा टीम बनी. वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में (जिन्हें कोई भी एक सफल कप्तान मानने को राजी नहीं होता) दिल्ली डेयरडेविल्स ने मैच दर मैच अपने विरोधियों को पस्त किया है. सहवाग की आतिशी पारी ने टीम को लगातार अच्छी शुरुआत दी, जयवर्धने ने मध्य क्रम को हमेशा मजबूती दी है और मोर्ने मोर्केल तो आईपीएल 5 के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.


Sehwagदिल्ली डेयरडेविल्स के डेयरडेविल्स मुंडे

वीरेंद्र सहवाग: 14 मैचों में 37.00 की औसत से और 164.00 की बेमिसाल स्ट्राइक रेट से सहवाग ने 484 रन बनाए हैं. वीरेंद्र सहवाग एक समय सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में टॉप पर थे पर दो मैचों में 4 के स्कोर पर आउट होने की वजह से अब वह नंबर 5 पर आ गए हैं. इसके साथ ही सहवाग ने इस आईपीएल में लगातार 5 अर्द्धशतक और 19 छक्के लगाए हैं.


डेविड वार्नर: इस बल्लेबाज को छोटा डायनामाइट कहा जाता है. आस्ट्रेलिया का यह छोटे कद का खिलाडी जब भी बल्ले से दहाड़ता है तो अच्छे-अच्छों की पुंगी बज जाती है. हालांकि डेविड वार्नर टीम से बहुत देर बाद जुडे हैं लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से लगातार रन बनाए हैं.


मोर्ने मोर्केल: आईपीएल में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज मोर्ने मोर्केल दिल्ली की गेंदबाजी की शान हैं. इन्होंने 15 मैचों में 7.05 की इकोनॉमी से 25 विकेट लिए हैं. इस समय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी की पर्पल कैप के हकदार भी यही हैं.


महेला जयवर्धने: महेला मध्यक्रम की जान है.

अन्य डेयरडेविल्स उमेश यादव, वरुण आरोन, पवन नेगी.


कोलकाता नाइटराइडर्स के सिपाही

“कोरबो लोडबो जीतबो रे” के नारे के साथ केकेआर ने इस टूर्नामेंट में शुरुआत में तो जीत हासिल की थी लेकिन बीच राह में उनकी टीम कहीं खो सी गई थी. लेकिन गंभीर ने अपनी टीम को गंभीर तरीके से ट्रीट किया और उनसे जीत हासिल कराई. 16 मैचों में 10 जीत, 5 हार और 1 ड्रा के साथ केकेआर ने आईपीएल 5 में 21 अंक के साथ दूसरा स्थान पक्का किया है.


कोलकाता नाइटराइडर्स के राइडर्स

गौतम गंभीर: भारतीय क्रिकेट टीम की उपकप्तानी छिनने का सारा गुस्सा गंभीर ने आईपीएल में उतारा. यूं तो बेहद शांत नजर आने वाले गौतम गंभीर का एक अलग ही स्वरूप इस आईपीएल में नजर आया है. हमेशा नाक पर गुस्सा रखना और जरूरत पडने पर खिलाडियों को डांटना यह कुछ ऐसे बदलाव हैं जो गंभीर में हाल के दिनों में देखने को मिले हैं. ना सिर्फ कप्तानी बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी इस खिलाडी ने एक आदर्श कप्तान की छवि खडी की है. 15 मैचों में 42.00 की औसत से और 142.90 की स्ट्राइक रेट से इस बल्लेबाज ने 556 रन बनाए हैं. गंभीर आईपीएल 5 के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.


जैक्स कालिस: दुनिया के सर्वोत्तम खिलाडियों में शुमार कालिस केकेआर के लिए सबसे बडी ताकत हैं. सब जानते हैं चाहे एक छोर पर विकेट गिरते रहें और दूसरे छोर पर कालिस खडे हों तो टीम कोई भी स्कोर खडा कर सकती है और कोई भी स्कोर डिफेंड कर सकती है.


सुनील नारायण: मिस्ट्री बॉलर” इसी नाम से सुनील नारायण को अभी तक इस आईपीएल में जाना जाता रहा है. सुनील की गेंद किस तरह घूमेगी इसका पता तो सचिन और सौरव जैसे स्पिन के बेहतरीन खिलाडी भी नहीं लगा पाए. सुनील नारायण ने 13 मैचों में 22 विकेट लिए हैं और वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाडियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.


अन्य राइडर्स रजत भाटिया, ब्रेट ली, एलबालाजी, यूसुफ पठान अन्य.

बाकी की दो टीमों के बारे में जानने के लिए दूसरे भाग को अवश्य देखें.

Read More about IPL 2012, IPL, IPL blogs in hindi, Hindi Blogs.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh