Menu
blogid : 532 postid : 33

आईपीएल-4 : कौन जाएगा किसके साथ

IPL Cricket
IPL Cricket
  • 44 Posts
  • 29 Comments

brian_laraबहुत से अनिश्चितता के बाद आखिरकार आईपीएल 4 में यह तय हो गया है कि सभी 10 टीमें भाग लेंगी. इसके साथ-साथ इस बार के आईपीएल में होने वाले मैचों की संख्या भी बढ़ गयी है. जहां पिछली बार आईपीएल में 60 मैच हुए थे वहीं इस बार 74 मैच होने की संभावना है. इस पूरे घटनाक्रम से यह पता चलता है कि इस बार का आईपीएल सबसे बड़ा होने वाला है.

कोर्ट की लड़ाई के बाद अब आईपीएल में बारी है खिलाड़ियों की खरीदफरोख्त की. गौर करने की बात है कि आईपीएल तीन के बाद खिलाड़ियों का अनुबंध खत्म हो गया है और केवल चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें फ्रेंचाइजियों ने अनुबंधित किया है. हालांकि पहले यह प्रक्रिया 8 और 9 जनवरी को होनी तय थी परन्तु बदलते समीकरणों के कारण अब नीलामी की प्रक्रिया मार्च महीने में होगी. खिलाड़ियों की नीलामी जब भी हो यह मज़ेदार होने वाली है.

अब आईपीएल में ब्रायन लारा भी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास के बाद भले लारा ने बहुत कम क्रिकेट खेली हो लेकिन क्रिकेट में जो मुकाम लारा ने हासिल किया था उसके कायल तो स्वयं तेंदुलकर भी हैं तभी तो एडम गिलक्रिस्ट, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, ग्रीम स्वान, माइकल यार्डी और ल्यूक राइट के साथ-साथ लारा का भी बेस मूल्य सबसे अधिक रखा है. आईपीएल की पहली सूची के अनुसार कुल मिलाकर 21 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका मूल्य 400,000 अमेरिकी डॉलर यानि 1.8 करोड़ रुपये रखा गया है.

दूसरी सूची

IPL Auctionsदूसरी सूची के अनुसार खिलाड़ियों का बेस मूल्य 300,000 अमेरिकी डॉलर यानि 1.36 करोड़ रुपये रखा है. इस सूची में जैक्स कालिस, मुथैया मुरलीधरन, जहीर खान, यूसुफ पठान एंड्रयू सायमंड्स, शॉन टेट, कुमार संगकारा और एंजेलो मैथ्यूज सरीखे खिलाड़ियों के नाम हैं.

सूची की सबसे चौंकाने वाली बात सौरभ गांगुली को तीसरी सूची में शामिल करना है जिनका बेस मूल्य 200,000 अमेरिकी डॉलर रखा गया है. इस सूची में दादा के साथ गौतम गंभीर, माइकल हसी और डग बोलिंगर भी शामिल हैं. चौथी सूची के खिलाड़ियों का बेस मूल्य 100,000 अमेरिकी डॉलर रखा गया है. इस सूची में तमीम इकबाल, आर अश्विन, मोर्न मोर्केल और बेन हिलफेनहास के साथ-साथ 87 खिलाड़ी शामिल हैं.

इस बार की आईपीएल की नीलामी में कुल मिलाकर 416 खिलाड़ी भाग लेंगे. जहां एक तरफ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल की नीलामी से दूर रखा गया है वहीं दूसरी तरफ़ मैथ्यू हेडन, ग्लेन मैकग्रा, रिकी पोंटिंग को इस लिस्ट से नदारद रखा गया है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh