Menu
blogid : 532 postid : 165

आईपीएल: अब तक के सफर पर एक नजर

IPL Cricket
IPL Cricket
  • 44 Posts
  • 29 Comments

आईपीएल सीजन 5 की शुरुआत इसी महीने अप्रैल में 04 तारीख से हुई थी. अब तक आईपीएल के 24 मैच हो चुके हैं. अभी तक के सफर में ऐसे कई मौके आ चुके हैं जब क्रिकेट प्रेमियों का इस खेल के प्रति प्रेम और भी ज्यादा बढ़ा है. कई मैचों में फैसला आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ तो कई ऐसे मैच भी देखने में आए जिसमें हमें ताबडतोड़ बल्लेबाजी का नया नमूना देखने को मिला. गेल ने कुछ देर शांत रहने के बाद अपना तूफानी अंदाज दिखाया तो वहीं अजिंक्य रहाणे ने भी दिखा दिया कि उनकी अनदेखी करके टीम इंडिया खुद का ही नुकसान कर रही है.


यह आईपीएल है बॉस : IPL 5


इस सीजन में अभी तक के मुकाबलों में वह जोश और जुनून नहीं देखने को मिला जो कभी आईपीएल के शुरूआती दौर में देखने को मिला था. अब तो लोग आईपीएल को मात्र टाइमपास के लिए ही देखते हैं. हालांकि मैदान पर जाकर क्रिकेट देखना भारतीयों में टशन का एक मामला है इसलिए मैदान पर -खासी भीड़ मैच देखने के लिए आ रही है.


cheerleadersबदली-बदली सी हैं चीयरलीडर्स

चीयरलीडर्स को आईपीएल से पहले लोगों ने सिर्फ विदेशी खेलों में ही देखा था लेकिन आईपीएल और ललित मोदी की दया से भारतीय लोगों को हसीन और रंगीन चीयरलीडर्स  के दर्शन हुए. रंग-बिरंगे शॉर्ट स्कर्ट पहनकर और मादक अदाओं से मैच में रोमांच का रस घोलने वाली चीयरलीडर्स अमूमन कम कपडों में ही नजर आती हैं लेकिन इस बार के आईपीएल में चीयरलीडर्स को लोगों ने साड़ी में भी जलवे बिखरेता देखा. पुणे और कोलकाता की चीयरलीडर्स ने दिखा दिया कि पारंपरिक साड़ी में भी महिलाएं उत्साह दुगुना कर सकती हैं.


जलते-बुझते क्रिकेटर्स

जब बात आईपीएल की होती है तो मजा, मौज मस्ती और धमाल पहले आते हैं और उसके बाद आता है नंबर क्रिकेट और क्रिकेटर्स का. इस बार जहां बड़े सितारे चल नहीं पा रहे हैं वही कुछ सितारों का प्रदर्शन जलता-बुझता सा दिख रहा है., गांगुली, द्रविड़, सहवाग जैसे भारतीय महानायक एक मैच में अच्छा खेल रहे हैं तो दूसरे में डब्बा गोल. सचिन बेचारे तो एक-दो मैच खेलकर ही चोटिल होकर बाहर बैठे हैं.


रहाणे और मुनफ पटेल का जादू

आईपीएल 5 की शुरूआत से पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि अजिंक्य रहाणे जैसे सितारे जल्द ही टीम इंडिया के सामने यह चुनौती पेश करेंगे कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल किया जाए. बेहद प्रभावी और सशक्त अंदाज में उन्होंने अपनी चुनौती पेश की. 6 मैचों में 304 रन बनाकर आजिंक्य रहाणे आईपीएल सीजन 5 के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं गेंदबाजी में भी मुनाफ पटेल ने अपनी उपयोगिता साबित की है.


दादा और द्रविड़ का जादू

राहुल द्रविड़ ने आईपीएल की शुरूआत से ऐन पहले ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर सभी को चकित कर दिया था लेकिन उससे भी ज्यादा वह इस आईपीएल में रन बरसा कर कर रहे हैं. अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को द्रविड़ एक नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. और इसी तरह गांगुली भी पुणे वारियर्स का सफलतापूर्वक भार संभाल रहे हैं.


गेल और पीटरसन के छक्के

यह दोनों ही बल्लेबाज अपने शुरुआती मुकाबलों में तो रंग में नहीं दिखे लेकिन जिस दिन रंग में दिखे उस दिन लोगों ने मैदान पर चौके छक्के उड़ते हुए देखे. गेल ने जहां एक मैच में लगातार पांच छक्के मारकर धुंआधार बल्लेबाजी दिखाई वहीं पीटरसन ने भी एक ही मैच में नौ छक्के जड़ दिल्ली को सुरक्षित घर पहुंचा दिया.


Read Hindi News


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh