Menu
blogid : 532 postid : 64

फिर चल गया धोनी का जादू – आईपीएल 4 – IPL 2011

IPL Cricket
IPL Cricket
  • 44 Posts
  • 29 Comments


विस्फोटक बल्लेबाज श्रीकांत अनिरुद्ध [64] की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों की बढि़या गेंदबाजी की बदौलत गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग [आईपीएल] के चौथे संस्करण के पहले रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स [केकेआर] को मात्र दो रनों से हराकर जीत के साथ अपना आगाज किया.

CRICKET-T20-IPL-IND-CHENNAI-KOLKATAएक ट्वेंटी ट्वेटी मैच में जो रोमांच और तड़का होना चाहिए वह सब इस मैच में मौजूद था. रोमांच और थ्रिल से भरा यह मैच खेल के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक गया. एक ओवर में एक से एक गेंद पर चार रन तक पहुंच गया था मैच लेकिन कैप्टन कूल ने अपनी सूझबूझ और बेहतरीन विकेटकीपिंग से सबको चौंका दिया.

गौतम गंभीर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स जीत के लिए 154 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन ही बना सकी. केकेआर की शुरुआत तो बेहद ठोस रही जहां कैलिस ने अर्धशतक लगा सबको दिखा दिया कि क्यूं उन्हें सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी समझा जाता है लेकिन जल्दी मैच जीतने के लालच में केकेआर बिखर गई.

धोनी की सूझबूझ वाली कप्तानी और चेन्नई की बेहतरीन गेंदबाजी के अलावा केकेआर की हार में सबसे बड़ा हाथ खुद उनका ही था. कोलकाता ने बेहद खराब फील्डिंग का नमूना पेश करते हुए तीन कैच टपका, जिसमें दो जीवनदान अनिरुद्ध को मिले. चेन्नै के अनिरुद्ध श्रीकांत (64) ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे.

टॉस के बॉस बने धोनी जिन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में 153 रन बनाए, जिसके जवाब में गंभीर की सेना ने मंजिल तक पहुंच कर घुटने टेक दिए.

एक बार फिर शाहरुख का मैदान में आकर अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने का नुस्खा काम नहीं आया. देखते हैं यह सीजन भी पिछले तीनों सीजन की तरह शाहरुख को निराशा थमाता है या फिर उन्हें जीत का स्वाद चखाता है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh