Menu
blogid : 532 postid : 94

थोड़ा ठंडा सा है माहौल – आईपीएल 4

IPL Cricket
IPL Cricket
  • 44 Posts
  • 29 Comments


भारत के अधिकतर हिस्सों में यूं गर्मी अपने शवाब पर है लेकिन आईपीएल के मैदान पर ऐसा लगता है जैसे सब ठंडा है. मैदान पर दर्शकों की गैर मौजूदगी, चौके छक्कों पर संगीत की कमी, चियरलीडरों का ठंडा रवैया और फीके मैच, इस बार के आईपीएल को बयां करने के लिए यह शब्द बहुत हैं. आईपीएल जब शुरु हुआ था तो पहले दो संस्करणों में इसने खूब धूम मचाई. पहले संस्करण को देखकर तो ऐसा लगा कि मिर्च-मसाले से भरपूर यह क्रिकेट फीवर जल्द ही देश में अन्य जगहों की तरह बेहद लोकप्रिय होगा लेकिन शायद ऐसा हो ना सका.


IPL-4पहले तीन संस्करण में तो आईपीएल की वाहवाही हर जगह देखने को मिली. दर्शकों का उत्साह और खिलाड़ियों की लगन से क्रिकेट को एक नया नाम मिला पर भारत जैसे देश में जहां लोग अपनी ही टीम के खिलाड़ियों का एक दूसरे के खिलाफ खेलना ज्यादा पसंद नहीं करते वहां अब यह लीग थोड़ा कमजोर होता जा रहा है. भारत में लोग जब भी सचिन और सहवाग को एक साथ खेलते देखते हैं तो उन्हें एक गुरु और शिष्य नजर आते हैं जिनमें बहुत प्रेम है लेकिन जब वही शिष्य और गुरु एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर होते हैं तो लोगों की भावनाएं बदलती नहीं हैं बल्कि वह आईपीएल जैसे लीग को महाभारत की तरह मानने लगते हैं जहां अपनों को अपनों पर ही वार करना पड़ता है.


इस बार आईपीएल की फीकी चमक के पीछे सबसे बड़ा फैक्टर है मोदी फैक्टर. ललित मोदी ने आईपीएल को देश ही नहीं दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग में ला खड़ा किया. आईपीएल की पिछली सफलता और लोकप्रियता के पीछे मोदी का ही हाथ था. गलत या सही तरीके से यह कहना तो जल्दबाजी होगी लेकिन आईपीएल को मोदी ने बहुत लोकप्रिय किया और वह इस क्रिकेट लीग को और आगे ले जाना चाहते थे पर यह हो ना सका. मोदी को उनके ही बनाए खेल से निकाल दिया गया और इसका सीधा असर हुआ आईपीएल की लोकप्रियता पर.


मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान आईपीएल मैचों में साउंड और चियरलीडर्स पर विशेष ध्यान दिया था. जब वह थे तो मैदान में हर चौके छक्के के साथ फड़कदार गाना होता था और उसमें तड़का लगाता था चियरलीडरों का डांस. पर इस बार तो सब फीका है.


इसके साथ ही इस बार कई दिग्गज टीमें औसत प्रदर्शन ही कर पाई हैं जिसकी वजह से भी दर्शक आईपीएल से पीछे हट रहे हैं. दिल्ली, पुणे, कोच्चि और पंजाब जैसी टीमों का लचर प्रदर्शन दर्शकों को मैदान से दूर कर रहा है.


उम्मीद है आईपीएल के कर्ताधर्ता जल्द ही इस बात को समझ लेंगे कि आईपीएल देखने वाले दर्शक मैदान पर क्रिकेट के अलावा भी कई चीज देखने आते हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh