Menu
blogid : 532 postid : 170

आईपीएल-5 में अब तक छाए बल्लेबाजों पर एक नजर

IPL Cricket
IPL Cricket
  • 44 Posts
  • 29 Comments

iplइंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण की फीकी शुरुआत के बाद और लगातार गिर रही टीआरपी रेटिंग के बावजूद कहीं न कहीं आईपीएल का रोमांच अब भी बरकरार है. खिलाड़ी अपना 100 फीसदी देकर दर्शकों में पूरी तरह से रोमांच पैदा कर रहे हैं और विस्फोटक और धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नही कर रहे हैं. आईपीएल-5 में भारतीय और विदेशी बल्लेबाजों ने अपनी लाजवाब बल्लेबाजी से मैदान पर जलवे बिखरे तथा अनेकों बार गेंद को मैदान के बाहर पहुंचाया. आइए जानते हैं आईपीएल-5 में वह पांच कौन-कौन से बल्लेबाज हैं जिन्होंने अब तक बेहतर प्रदर्शन किया.


आईपीएल: अब तक के सफर पर एक नजर


आजिंक्‍य रहाणे: राजस्थान रॉयल के युवा बल्लेबाज और देश की उम्मीद आजिंक्‍य रहाणे ने अपने उम्दा प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. रहाणे ने राजस्थान की ओर से अपने आठ मैचों में 47.43 की औसत से 332 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्द्धशतक शामिल हैं. रहाणे का स्ट्राइक रेट 140.68 है जबकि उन्होंने अब तक खेले गए मैचों में 9 छक्के और 44 चौके लगाए हैं. रहाणे आईपीएल सीजन-5 के पहले शतकवीर भी बने. इन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ 60 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए.


फैफ डु प्लेसिस: चेन्नई के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अपने आठ मैचों में अब तक 43.14 की औसत से 302 रन बनाए जिसमें तीन अर्द्धशतक शामिल हैं. फैफ डु प्लेसिस का स्ट्राइक रेट 138.53 रहा जबकि उन्होंने खेले गए इन मैचों में 14 छक्के और 24 चौके जड़े.


ओवैस शाह: राजस्थान की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक खेले गए आठ मैचों में 46.33 की औसत से 278 रन बनाए. ओवैस शाह द्वारा खेले गए इन मैचों में 22 चौके और 15 छक्के शामिल हैं. शाह का स्ट्राइक रेट रहा 147.09.


क्रिस गेल: आईपीएल का चेहरा और अपने विरोधियों के छक्के उड़ाने वाले बेंगलूर के खिलाड़ी क्रिस गेल ने अब तक सात मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 41.67 की औसत से 250 रन बनाए. क्रिस गेल ने इन मैचों में कई विस्फोटक पारियां खेलीं. उनकी विस्फोटक पारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा 19 छक्के जड़े हैं.


रोबिन उथप्पा: सौरव गांगुली की कप्तानी में खेलने वाला पुणे का यह बल्लेबाज आज भी टी-20 का एक बेहतर खिलाड़ी है. उथप्पा ने खेले गए अपने आठ मैचों में 35.71 की औसत से 250 रन बनाए. इनका स्ट्राइक रेट 119.05 रहा जबकि इन्होंने अब तक 24 चौके और 6 छक्के जड़े हैं.


Read Hindi News


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh