Menu
blogid : 532 postid : 228

आईपीएल 5 टॉप 4 टीम – भाग दो

IPL Cricket
IPL Cricket
  • 44 Posts
  • 29 Comments

पिछले भाग में हमने आपको आईपीएल की टॉप टू टीमों के बारे में बताया था अब बारी है बाकी की दो टीमों की जो हैं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स. तो चलिए जानते हैं इन दोनों टीमों की विशेषता और कमजोरी के बारे में:


मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

“दुनिया हिला देंगे जलवा दिखा देंगे” यह पंच लाइन है मुंबई इंडियंस की. 16 मैचों में 10 जीत और 6 हार के साथ मुंबई इंडियंस आईपीएल 5 की प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. यह टीम यूं तो सितारों से भरी है लेकिन इनके सितारे जगमगाते सितारे हैं जो कभी बुझते हैं फिर जलते है. पिछले चारों सीजन में इस टीम का प्रदर्शन ऊपर नीचे होता रहा है लेकिन इस बार हरभजन सिंह की कप्तानी और सचिन तेंदुलकर के बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर इस टीम ने टॉप चार में जगह बना ही ली.


Sachin&Smith1_SL_20_5_2012मुंबई इंडियंस के सितारे (Top Players of Mumbai Indians)

सचिन तेंदुलकर: विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर जिस टीम में हों उसको किसी और सितारे की क्या जरूरत. मुंबई इंडियंस की जीत में इस बार सबसे अहम भाग सचिन का ही रहा. कुछ मैचों में तो ऐसा प्रतीत हुआ कि कप्तानी हरभजन सिंह नहीं सचिन कर रहे हैं जैसे भारत की कमान वास्तव में तो सोनिया जी के हाथों में है पर प्रतीत मनमोहन सिंह के हाथों में होती है. सचिन ने अपने बल्ले से 12 मैचों में 31.00 के औसत और 132.00 के स्ट्राइक रेट से 313 रन बनाए हैं.


लसिथ मलिंगा: क्रिकेट इतिहास में सबसे बेहतरीन यॉर्कर गेंद फेंकने वाले लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की कमर हैं. इनके दम पर ही टीम ने शुरुआती मैचों में विपक्षी टीम के हौसले पस्त किए थे. मलिंगा ने 13 मैचों में 14.00 के औसत से 22 विकेट लिए हैं और वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.


आईपीएल 5 : नाम बड़े दर्शन छोटे


पोलार्ड: पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए किसी ब्रह्मास्त्र से कम नहीं हैं. हालांकि उनका बल्ला इस आईपीएल में अभी तक शांत रहा है लेकिन उन्होंने अपनी गेंद से 15 विकेट लिए हैं और जिस दिन इनका बल्ला चल गया उस दिन विपक्षी टीम को हारने से कोई नहीं बचा सकता.

अन्य सितारे मुनफ पटेल, हरभजन सिंह, अंबाती रायडू, जेम्स फ्रेंकलिन.


चेन्नई सुपरकिंग्स : किस्मत की धनी (Chennai Super Kings)

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को किस्मत का धनी यूं ही नहीं कहा जाता है. डेक्कन चार्जर्स तो आईपीएल की सबसे कमजोर टीम थी उसने चेन्नई सुपरकिंग्स को प्ले ऑफ में पहुंचा दिया. पिछली दो बार की चैंपियन चेन्नई को 2010 की तरह इस बार भी आईपीएल से लगभग बाहर माना जा रहा था. पूरी तरह से दूसरी टीमों के परिणाम पर उसका भाग्य टिका था और देखिए कि तीनों परिणाम उसके अनुकूल रहे. पहले पंजाब किंग्स इलेवन अपना मैच हार गई और फिर डेक्कन चार्जर्स ने मजबूत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को हरा कर चेन्नई सुपरकिंग्स का रास्ता साफ कर दिया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पिछले दो आईपीएल में भी धोनी टीम बड़ी मुश्किल से खिताब के करीब पहुंची थी. वर्ष 2010 में डेक्कन चार्जर्स की कृपा से ही वह अंतिम चार में पहुंचा थी.


चेन्नई सुपरकिंग्स ने 16 मैचों में आठ जीत, सात हार और एक ड्रा के साथ 17 अंक हासिल किए और प्वॉइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल किया.


Dhoni-SL-20-4-2012चेन्नई के सुपरकिंग्स(Best Players of Chennai Super Kings)

महेन्द्र सिंह धोनी: जिस टीम में किस्मत का बाजीगर हो उसे खेल से बाहर करना लगभग मुश्किल होता है. पिछले कई दिनों से धोनी की कप्तानी की बहुत आलोचना हुई लेकिन इन सबको पीछे छोडते हुए धोनी ने आखिरकार अपनी टीम को प्ले ऑफ में पहुंचा ही दिया. धोनी ने कई अहम मौकों पर अपने बल्ले और अपनी सूझबूझ भरी कप्तानी से टीम की नैया पार की है. धोनी ने 16 मैचों में 24.00 के औसत से 270 रन बनाए हैं.


रविंद्र जडेजा: आईपीएल के सबसे महंगे खिलाडी जडेजा ने अपने प्रदर्शन से अपनी कीमत को सही साबित किया है. जडेजा ने 16 मैचों में 11 विकेट लिए जिसमें एक बार एक ही मैच में 5 विकेट लिए थे वह भी शामिल है और बल्ले से जडेजा ने 190 रन बनाए हैं. एक बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन.


अन्य सुपरकिंग्स डुप्लेसिस, ब्रावो, बेन हिल्फेनहास



Read Top Two Teams of Ipl 5 : TOP TEAM OF IPL 2012

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh