Menu
blogid : 532 postid : 91

आईपीएल में सहवाग का धमाका – Sehwag smashes maiden IPL century

IPL Cricket
IPL Cricket
  • 44 Posts
  • 29 Comments


क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) में सहवाग (Virender Sehwag) का धमाका सबने देखा. हर मैच में आतिशी शुरुआत और दनदनाते चौके के साथ खाता खोलने का उनका अंदाज इतना मशहूर हो गया है कि सट्टेबाजों ने मैच की जगह उनकी पारी की शुरुआत के तरीके पर ही सट्टा लगाना शुरु कर दिया. इस समय सहवाग (Virender Sehwag)  विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं जो कब किस अंदाज में रनों की गति बढ़ाना शुरु कर दें कुछ कहा नहीं जा सकता. सहवाग के लिए वनडे, टेस्ट और ट्वेंटी 20 (T-20) सभी एक ही तरह के होते हैं. हर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाए बिना सहवाग (Virender Sehwag)  को चैन नहीं आता.


Sehwagविश्व कप के बाद अब आईपीएल 4 (IPL 4) में भी सहवाग (Virender Sehwag)  का धमाका जारी है. 05 मई को हुए मैच के दौरान सहवाग ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) का फ्यूज उड़ा दिया. सहवाग ने सिर्फ 56 गेंद की अपनी पारी के दौरान छह छक्कों और 13 चौकों की मदद से 119 रन बनाए. यही नहीं, उनके हर शॉट में वह आग थी जिसे देख हैदराबाद के घरेलू दर्शक भूल गए कि वह दिल्ली नहीं डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers)  के समर्थक हैं. वैसे भी जब बढ़िया क्रिकेट देखने को मिलती है तो सब यह भूल ही जाते हैं कि उनकी टीम कौन सी है तब तो बस सब क्रिकेट का आनंद लेते हैं और आईपीएल इस आनंद को मुहैया कराने वाली सबसे अच्छी जगह है.


राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए मुकाबले को एकतरफा बनाते हुए सहवाग ने मात्र 53 गेंदों में 119 रनों में 13 चौका व छह छक्का जड़ा. सहवाग की इस मैच जिताऊ पारी से दिल्ली ने 19 ओवर में छह विकेट पर 179 रन बना लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पूर्व जेपी डुमिनी (55 रन, 31 गेंद, 2 चौका व 4 छक्का) के तूफानी प्रहार और डैनियल क्रिस्टियन (27 रन, 22 गेंद, 2 चौका) के साथ चौथे विकेट के लिए 5.3 ओवर में 71 रन जोड़ने से डेक्कन चार्जर्स पांच विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया.


अपनी आतिशी बल्लेबाजी के बल पर सहवाग आईपीएल के रणबांकुरों में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं. अपनी इस शतकीय पारी से टूर्नामेंट में चार सौ रनों का आंकड़ा पार करते हुए सहवाग सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर 351 रनों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh