Menu
blogid : 532 postid : 155

आज होगी अग्निपरीक्षा: धोनी बनाम सहवाग

IPL Cricket
IPL Cricket
  • 44 Posts
  • 29 Comments

shewag dhoniआज मौका है दिखाने का कि किसके लड्डू ज्यादा गोल हैं. जी हां, आज आईपीएल के मैदान पर टकराएंगे दो ऐसे दिग्गज जो खेलते तो एक ही टीम के लिए हैं लेकिन दोनों की दुश्मनी किसी से नहीं छुपी है. यहां बात हो रही है टीम इंडिया के दो धुंआधार बल्लेबाजों सहवाग और धोनी की. सभी जानते हैं कि दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान सहवाग पिछले दिनों जिस तरह टीम से बाहर हुए उसमें कप्तान धोनी का बहुत बड़ा हाथ था. धोनी और सहवाग पिछले दिनों एक-दूसरे पर कमेंट करते भी नजर आए थे और आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दोनों की वजह से टीम में दरार सी पड़ गई थी. लेकिन अब बारी है आमने-सामने से खुद को साबित करने की .


आईपीएल की बदनामी

आईपीएल की बदनामी की एक वजह यह भी है कि यह एक ही टीम के खिलाड़ियों को कई बार आपस में लड़ा देता है जिसकी वजह से जब यह खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं तो उनके प्रदर्शन पर असर पड़ता है. उम्मीद है लोग कुछ साल पहले के भज्जी और श्रीसंथ के केस को नहीं भूले होंगे और ना ही पिछले सीजन में अमित मिश्रा और मुनाफ पटेल की तू-तू मैं-मैं को लोग भूल पाए होंगे.


यह आईपीएल है बॉस : IPL 5


कौन है बेहतर कप्तान

आज अगर सहवाग धोनी को पछाड़ देते हैं तो यह उनके मनोबल के लिए एक टॉनिक की तरह काम करेगा वहीं अगर धोनी जीतते हैं तो उन्हें एक बार और वीरू की खिंचाई का मौका मिलेगा. यूं तो दोनों पहले भी कई बार आईपीएल के दौरान आमने-सामने आ चुके हैं लेकिन इस बार बात कुछ और है. इस बार दांव पर ना सिर्फ जीत और हार का सवाल है बल्कि सवाल इस बात का भी है कि कौन अधिक सक्षम कप्तान है?


वीरू और धोनी के लिए आईपीएल में अब तक का सफर

दोनों टीमों ने अब तक दो-दो मैच खेल लिए हैं. दोनों की हालत एक जैसी है. एक-एक जीता, एक-एक हारा. डेयरडेविल्स के लिए खास बात यह है कि शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाने वाले उसके दो दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन और महेला जयव‌र्द्धने टीम से जुड़ गए हैं. इसके अलावा डेयरडेविल्स को अपने घरेलू मैदान का भी फायदा मिल सकता है.

अगर दोनों टीमों पर नजर डालें तो कमोबेश दोनों का एक ही स्तर और हाल रहा है. दोनों ने ही दो मैच खेले हैं जिसमें एक में हार और एक में जीत हासिल की है.


आईपीएल 4: ऊंची दुकान के फीके पकवान


आइए एक नजर डालें दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर

सुपरकिंग्स: धोनी की टीम आईपीएल की सबसे धुरंधर टीम का तमगा साथ रखती है. यह टीम दो बार की चैंपियन है. इस सीजन में भी उसका फॉर्म बेहतर दिख रहा है. पिछले मैच में उसने डेक्कन चार्जर्स को 74 रन के बड़े अंतर से रौंदा. हालांकि शुरुआती मैच में उसे मुंबई इंडियंस से हार मिली. पिछले मैच में रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया था उन्होंने धमाकेदार अंदाज में 48 रन बनाए थे और 16 रन देकर पांच विकेट भी लिए थे. ड्वेन ब्रावो, सुरेश रैना, मुरली विजय और एल्बी मोर्केल भी रंग में दिख रहे हैं.


डेयरडेविल्स: दिल्ली ने बारिश से प्रभावित पहले मैच में नाइट राइडर्स को पटखनी दी. इरफान पठान ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ दूसरे मैच में उसके बल्लेबाज नाकाम रहे थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. हालांक़ि टीम में स्टार प्लेयर्स की मौजूदगी से अब टीम को राहत मिलेगी. इस मैच में सहवाग के साथ जयव‌र्द्धने ओपनिंग करने उतर सकते हैं. सहवाग अब तक नहीं चल पाए हैं, लेकिन अब वह अपने घरेलू मैदान पर फॉर्म में लौटना चाहेंगे. दिल्ली को गेंदबाजों से भी मजबूती मिलेगी. इरफान पठान, मोर्ने मोर्केल और उमेश यादव बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.


आईपीएल 5: खेल भावना या पैसे का आकर्षण ?


Read Hindi News


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh