Menu
blogid : 532 postid : 26

चेन्नई सुपर किंग्स के कहर से चार्जर्स हुए डिस्चार्ज

IPL Cricket
IPL Cricket
  • 44 Posts
  • 29 Comments


बल्लेबाजों के बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स  के तेज गेंदबाज डग बोलिंजर  की अगुवाई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल थ्री के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पिछली बार की विजेता टीम हैदराबाद डक्कन  चार्जर्स को 19.2 ओवर में 104 रन पर समेटकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया. जहां खिताबी भिड़ंत के लिए वह आईपीएल के दूसरे सत्र की उप विजेता टीम बेंगलूर रॉयल चेलेंजर्स को 35 रनों की करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाने वाली मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी.

गेंदबाजों का रहा दबदबा

bowlersमैच में शुरू से लेकर आखिर तक गेंदबाजों का बोलबाला रहा और कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा. चेन्नई को 142 रन पर रोकने के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिछली बार की विजेता टीम डक्कन को डग बोलिंजर ने गिलक्रिस्ट और टी सुमन को जल्दी ही पवेलियन भेजकर अपनी टीम को राहत पहुंचाई. दो विकेट गिरने के बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने शानदार उत्साह के साथ गेंदबाजी की जिसकी बदौलत रोहित शर्मा भी मात्र दो रन के निजी स्कोर पर अपनी विकेट गवां बैठे. डक्कन की टीम दस ओवर में 43 रन बनाने के साथ दबाव में आती जा रही थी. इसी बीच चेन्नई के स्पिनर गेंदबाज शादाब जकाती ने हर्शल गिब्स को बोल्ड करके मैच पर पकड़ बनाने में टीम की मदद की.

क्रीज पर आए नए बल्लेबाज मोनीष मिश्रा भी जकाती की फिरकी के जाल में फंस गए और धोनी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया सायमंड्स ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए लेकिन वह भी अपनी टीम की हार को टाल नहीं सके और आर. अश्विन की गेंद पर सीमा रेखा पर मुरली विजय को कैच देकर चलते बने. बोलिंजर ने अपने एक ही ओवर में दो विकेट निकालकर पुछल्लों को भी चलता बनाया और इस तरह डक्कन की पूरी टीम 19.2 ओवर्स में 104 रन बनाकर आउट हो गई.

98607233इससे पहले टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आए चेन्नई के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय(15) और मैथ्यू हेडन(8) सस्ते में ही आउट होकर पवेलियन चलते बने. टीम को सुरेश रैना से काफी उम्मीद थी लेकिन सायमंड्स ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर विकेट के पीछे गिलक्रिस्ट द्वारा कैच करा दिया. जल्द ही तीन बड़े झटके लगने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एस. बद्रीनाथ के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए अर्ध शतकीय साझेदारी की.

हालांकि इसके बाद हरमीत ने धोनी को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी का अंत किया. धोनी के आउट होने के बाद क्रीज पर आए नए बल्लेबाज एल्बी मोर्केल बड़ा शॉट जमाने के चक्कर में ओझा की गेंद पर बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. बद्रीनाथ कुछ देर दूसरे छोर पर टिक कर खेले लेकिन आखिरी ओवरों में वह तेजी से रन जुटाने की चाह में स्टंप हो गए. आखिरी क्षणों में अनिरुद्ध ने कुछ शानदार शॉट जमाकर चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

चेन्नई की टीम दूसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले वह 2008 में खिताबी मुकाबले तक पहुंची थी जहां उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. धोनी की टीम अब 25 अप्रैल को इसी मैदान पर सचिन तेंदुलकर की टीम से भिड़ेगी जिसने कल पहले सेमीफाइनल में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 35 रन से हराया था.

चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत से यह भी सुनिश्चित हो गया कि इस बार आईपीएल चैंपियन किसी भारतीय कप्तान की अगुआई वाली टीम ही बनेगी. इससे पहले 2008 में शेन वार्न तो 2009 में गिलक्रिस्ट के नेतृत्व वाली टीम ने खिताब जीता था

जल्दी में थे डक्कन के बल्लेबाज

fastमैच में बल्लेबाजों को एक-एक रन बनाने के लिए किस कदर जूझना पड़ा, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सबसे बड़ा स्कोर चेन्नई के एस. बद्रीनाथ(37) ने बनाया जबकि उसके बाद कप्तान धोनी(30) और अनिरूद्ध श्रीकांत(24) रन का ही उल्लेखनीय योगदान रहा. डक्कन की तरफ से सर्वाधिक 23 रन एंड्रयू सायमंड्स ने बनाए. डक्कन के बल्लेबाजों ने जिस तरह से गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन किया उससे उसके गेंदबाजों के अनुशासित खेल पर भी पानी फिर गया. उसकी तरफ से रेयान हैरिस ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए थे. डक्कन के बल्लेबाज समझ ही नहीं पा रहे थे कि किस तरह से क्रीज पर कुछ समय बिताया जाए. डक्कन के पहले दो ओवर में दो रन बने और पावरप्ले के छह ओवर पूरे होने तक उसने 23 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, जबकि रन बनने के लिए ज़रुरी था कि आप विकेट में थोड़ा समय बिताएं और पिच के अनुरूप अपने आप को ढालें. इसके अलावा डक्कन ने बहुत कैच टपकाए जिसका परिणाम यह हुआ कि चेन्नई ने 20 रन अधिक बनाए और स्लो विकेट में यह रन हार-जीत का फैसला करते हैं.

जबकि शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाज डगआउट में पहुंचने की जल्दबाजी में दिख रहे थे तो आज  डक्कन के लिए ज़रुरी था कि उनके कैप्टन एडम गिलक्रिस्ट अच्छा प्रदर्शन करें और टीम को सफलता दिलाएं परन्तु उनकी असफलता का दौर यहां भी जारी रहा. अपना पहला ओवर मेडन करने वाले बोलिंजर ने पारी के छठें ओवर की पहली गेंद पर गिलक्रिस्ट और पांचवीं गेंद पर नए बल्लेबाज टी. सुमन(4) को आउट करके मैच में चेन्नई की आस जगाई. यह मैदान रोहित शर्मा का घरलू मैदान है जहाँ वो मुंबई की तरफ से रणजी खेलते है और यहाँ की विकेट को अच्छी तरह समझते है लेकिन वह भी जल्दी में दिखे और 2 रन बनाकर आउट हो गए. डक्कन ने अपने अंतिम चार विकेट एक रन के अंदर गंवाए.

कौन पहनेगा ताज

25 अप्रैल को मुंबई के ब्रबोने स्टेडियम में मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स के मध्य आईपीएल थ्री का फ़ाइनल खेला जाएगा. अब तक आईपीएल  में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ 6 मैच खेले हैं और दोनों ने 3-3 मैच जीते हैं, हालांकि आईपीएल थ्री के फाइनल के अब तक के सफर में मुंबई इंडियन का प्रदर्शन शानदार रहा है वही चेन्नई की राह कठिन रही है, परन्तु हर मैच और हर दिन अलग होता है, आपकी हार-जीत का फैसला आपके एक उस अहम दिन के प्रदर्शन पर निर्भर करता है और क्या पता घरेलू मैदान में खेलने और अभी तक शानदार प्रदर्शन  के बावजूद 25 अप्रैल का दिन चेन्नई के नाम हो. मुंबई इंडियन के लिए परेशानी का विषय सचिन तेंदुलकर की चोट है, जो उन्हें बेंगलूर रायल चैलेंजर्स के खिलाफ लगी थी. अब तक  जिस तरह  सचिन ने अपनी टीम का नेतृत्व बखूबी किया है, वो आईपीएलथ्री में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनका ना खेलना चिंता का विषय है. जबकि चेन्नई के लिए हेडन का फॉर्म चिंता का विषय है. वह इस बार फुस-बम साबित हुए हैं, और उनका मंगूस बल्ला भी कोई कमाल नहीं कर पाया है. आईपीएल थ्री का ख़िताब किसके पास आएगा इसका पता तो 25 को ही लगेगा परन्तु यह तो पक्का है कि इस बार यह ट्राफी कोई भारतीय ही उठाएगा.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh