Posted On: 6 Jul, 2012 Others में
248 Posts
1194 Comments
इश्क के माहौल को माकुल बनाने में शायरियों और बारिश का रिश्ता बेहद अहम रहा है. और आज तो मौसम की अंगड़ाई ने दोनों का साथ भी करा दिया है तो क्यूं ना थोड़ा शायराना हो जाएं और मजा लें कुछ बेहतरीन हिन्दी शायरियों का.
Shayari in hindi
टूटता बदन’ इश्क की थकान है
हर अँगड़ाई पे,खिँचा तेरा नाम है,
उफ!ये टूटन,है कितनी बेदर्द
चली आती हर सुबह-शाम है… 1
“आज बात करने का दिल ही नहीं
ख़ुदा के लिये,न मजबूर कीजिए
अभी टूटा है दिल,सम्भाल तो लूं
फिर चाहे जितने ही ज़ख्म दीजिए”
तन्हाइयों की आदत अब हो गई हमें
तुम्हारा पास आना,अब भाता नहीं
यूं फैले हमारी चाहतों के फासले,
अब किसी चाहत से,कोई नाता नहीं”
सरमें सौदा भी नहीं, दिल में तमन्ना भी नहीं
लेकीन इस तर्के मुहब्बत का भरोसा भी नहीं
मुद्दते गुज़री तेरी याद भी न आई हमें
और हम भूल गए हो तुझे ऐसा भी नहीं ….”
जिंदगी एक हादसा है, और कैसा हादसा
मौत से भी ख़त्म जिसका सिलसिला होता नहीं “
अपने मंसूबों को नाकाम नहीं करना है
मुझको इस उम्र में आराम नहीं करना है
*******
Dard Shayari in Hindi Font
इस जहाँ में प्यार महके जिंदगी बाकी रहे
ये दुआ मांगो दिलों में रोशनी बाकी रहे
**************
अभी साज़े दिल में तराने बहुत हैं, अभी ज़िंदगी के बहाने बहुत हैं
नए गीत पैदा हुए हैं उन्हीं से, जो पुरसोज़ नग़मे पुराने बहुत हैं
**************
गर डूब गया सूरज कल फिर उजाला होगा
गर छाई है बदली कल आसमां साफ होगा
वैसे हीरे की पहचान अंधेरे मे है ‘प्रतिबिम्ब’
धूप में तो शीशा भी चमक बिखेरता होगा
**************
Shayari, Love shayari, Romantic shayari, shayri, Ghazal, Shero shayari, Urdu Shayri, Hindi Shayari, Urdu Shayri, dard shayari,sad shayari,sad shayari for friends"
Rate this Article: