Menu
blogid : 355 postid : 73

कलयुग की भक्ति

थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
  • 247 Posts
  • 1192 Comments


आओ तुमको आज बताएं
कलयुग में है कैसी भक्ति ,
विषय-वासना में सब डूबे
छोड न पाए ये आसक्ति ,

एक भक्त ने करी तपस्या
शिवजी को प्रसन्न कर लिया
नन्दी पर चढ आए भोले
बोले “भक्त माँगता है क्या ?

खुलकर आज माँगले कुछ भी
तुझे वही वर मिल जाना है ,
बोल तुझे अप्सरा चाहिए
या लक्ष्मी का दीवाना है ? ”

सुनकर भक्त हो गया पागल
लगा नाचने वहीं खुशी से ,
बोला “मुझे लक्ष्मी से क्या ?
मुझे चाहिए तो बस डी.जे.   ”

शिवजी को तब हँसी आई
उसका हाथ पकडकर देखा
बोले “तेरी कसूर नहीं हैं
इसमें अक्ल की रेखा नही है ,
तुझको इतनी समझ नहीं हैं
अरे पगले ये बता ,
मेरे पास जो डीजे होता
मैं क्यों डमरू लिए घूमता ?”


(साभार: इंटरनेट)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh