Menu
blogid : 355 postid : 839

गांधी जी स्वर्ग में भी हे राम : सोचने पर विवश करने वाली हास्य कहानी

थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
  • 247 Posts
  • 1192 Comments

यह कहानी मुझे तहलका डोटक़ोम से मिली थी. तहलका हिन्दी पत्रकारिता जगत में एक एटम बम की तरह है जो जब जहां फूटता है खुद के साथ कईयों को ले डुबता है लेकिन इस एटम बम से यह खुद भी कई बार घायल हो चुका है., इस आत्मघाती पत्रिका की वेबसाइट से मुझे कुछ ऐसा मिला है जिसे मैं आप लोगों के साथ बांटना चाहता हूं. मैं जब से इस मंच किए साथ जुड़ा हूं तभी से मैं इस तरह की साम्रगियां आप लोगों के साथ शेयर करता आया हूं तो चलिए पढ़ते हैं यह मजेदार मस्ती भरी कहानी लेकिन दोस्तों कहानी पढते पढ़ते इसके व्यंग्य भरे बाणों को मत भूल जाना.  इसके लेखक हैं- अनूपम‌णि त्रिपाठी



देशभक्त, लेखक को माफ करें कि वेवेल (1943 से 1947 तक भारत का वायसरॉय) को भी स्वर्ग में दिखाया गया है, मगर मैं क्या करता अपने यहां परंपरा है कि घोर से घोर पापी भी स्वर्गवासी ही होता है. (किसी के मरने पर कोई नही कहता कि यह नरकवासी हो गया. धन्य है भारत भूमि की परंपरा. यही परंपरा है कि कसाब अभी भी हमारे लिए मेहमान बना हुआ है)


halka_369875894गांधीजी की कहानी

वेवेल: मिस्टर गैंधी (गांधी, क्या करे आखिर बेचारा स्वर्ग में जाकर भी अंग्रेज की ही औलाद रहा ), अब आप क्या कहेंगे? हमको तो आप सब बहुत ही जालिम कहता था. अब! आप क्या ये बताएगा कि जब आपका देश कभी हमारा गुलाम था, तब लाठी चार्ज अधिक हुआ था, कि अब जब आपका देश आजाद है?


टेल मी, मिस्टर गैंधी, अब तो आपकी सरकार है, कोई अंग्रेज नहीं है फिर ऐसा क्यों… वाई डू सो? आप ने हमारे अगेंस्ट नान कोऑपरेशन मूवमेंट (असहयोग आंदोलन) किया, आपको याद होगा. मगर अब आपके आजाद हिंदुस्तान में क्या हो रहा है? देखिए, गवर्नमेंट ऑफिसेज में कैसा नान कोऑपरेशन चल रहा है! बिना रिश्वत, सिफारिश, चापलूसी के कोई काम ही नहीं होता.


आपको याद होगा, आपने डिसओबीडियेंट मूवमेंट (सविनय अवज्ञा आंदोलन) चलाया था. बट आज उसकी क्या जरूरत है? जिधर देखो कानून को ब्रेक करता है. आपने एक और नारा दिया था, करो या मरो …डू और डाई वाला… इस स्लोगन ने हमारी नींद उड़ा दी थी. अब क्या हो रहा है? मैं पूछता हूं, जो सूचना मांगता है, तो उसे गोली से उड़ा दिया जाता है. आप तो देख ही रहा होगा, कितने आरटीआई एक्टिविस्ट्स मार दिया गया है. यह कैसा सिस्टम है? कुछ तो बोलिए, आप बोलते क्यों नहीं? मिस्टर गैंडी! प्लीज से समथिंग!


गांधीजी (शर्म के मारे): हे राम!


वेवेल: आप लोगों का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है. आई मस्ट से. अरबन में थर्टी टू और रूलर एरिया में ट्वेंटी सिक्स, अगर रोज कमाता है, तो वह बिलो पॉवर्टी लाइन में नहीं माना जाएगा. हाऊ फनी! मैं जानना चाहता हूं, जब आप लोग हर चीज के लिए वेस्ट (पश्चिम) में देखता है, तो क्यों पॉवर्टी के लिए इंटरनेशनल नॉर्म्स नहीं अपनाता?


मिस्टर गैंधी टेल मी वन थिंग… आप लोग कहता था कि हम अंग्रेज डिवाइड ऐंड रूल करता था. राइट है एप्सल्यूटली राइट. बट आप ये कहो कि हमारे टाइम दंगा अधिक हुआ कि अब? अब आपको यूनाइट होने से किसने रोका है? आप ही कहो कि इलेक्शन के टाइम पोलिटिकलपार्टीजकैंडिडेट को टिकट क्यों देता है? मिस्टर गैंधी, कुछ तो कहिए! कास्ट को देखकर

गांधी जी : हे राम!


वेवेल: हम तो विदेशी था, इसलिए आपके कंट्री को लूटा, ऐसे-वैसे लॉ बनाया जिससे ओनली हमें प्राफिट हो और हम अच्छी तरह से आप सबके ऊपर रूल कर सकें. बट मिस्टर गैंधी, अब भी आप सब हमारे बनाए हुए कानून, पॉलिसी पर क्यों चलता है? आज जगह-जगह लोग धरना कर रहा है, मगर पहले परमिशन लेकर. हमारे रूल में मार्च निकालने के लिए कोई परमिशन नहीं लेता था आप लोग. मगर आज इतना  वॉयलेंस, एनार्की (अराजकता) क्यों दिखता है? आज किसी भी पब्लिक से पूछो वह कहेगा कि नेता नहीं सुनता, अफसर नहीं सुनता, इवेन सरकार नहीं सुनती. यही तो हमारे टाइम भी था. वेन (जब) आज भी सेम कम्प्लेन (वही शिकायतें), प्राब्लम सेम (समस्या वही), मूवमेंट भी ऑलमोस्ट (लगभग) वही, और आप सब खुद को आजाद कहता है. राजसत्ता के रूप में तो हम निकल ही गए हैं, लेकिन क्या आपके देशवालों ने हमें ‘प्रवृत्ति’ के रूप में नहीं पाल रखा है? अब तो आपको कुछ कहना ही पड़ेगा….

गांधी जी : हे राम!


READ HINDI SHAYARI, SHYARI IN HINDI, SAD SHAYARI, LoVE SHARYI, SMS SHAYARi


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh