Menu
blogid : 355 postid : 938

डेंगू से बचने के तरीके: Dengue fever and precautions

थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
  • 247 Posts
  • 1192 Comments

Dengue fever & precautions

आजकल डेंगू दिल्ली में बहुत ज्यादा फैल रहा है. इसीलिए आज मैं कुछ ऐसे टिप्स लेकर आया हूं जिन्हें इस्तेमाल कर आप डेंगू से बच सकते हैं. डेंगू से बचिएं और सुरक्षित रहिएं.

Necessary Dengue Fever Precautions

डेंगू से बचने का एकमात्र उपाय है मच्छकरों से बचना। जैसा कि हम सभी जानते है कि डेंगू वायरस से होने वाली बीमारी है इसलिए इसके इलाज के लिए कोई दवा नहीं है। सावधानी बरतें और डेंगू मच्छरों से बचें यही सबसे आसान उपाय है।


Precaution against dengue fever


डेंगू का इलाज इससे होने वाली परेशानियों को कम कर के ही किया जा सकता है।


डेंगू बुखार में आराम करना और पानी की कमी को पूरा करना बहुत जरूरी हो जाता है । हालाकि डेंगू बुखार को लेकर लोगों में बहुत सी गलत धारणाएं हैं और डेंगू से मौत भी निश्चित नहीं है। डेंगू बुखार से होने वाली मौतें 1 प्रतिशत से भी कम हैं। यह बीमारी अकसर एक से दो हफ्ते तक रहती है।


Dengue: Causes, symptoms and precautions: डेंगू फीवर से कैसे बचें-

  • डेंगू से बचने के लिए मच्छरों से बचना बहुत ज़रूरी है जिनसे डेंगू के वायरस फैलते हैं ।
  • ऐसी जगह जहा डेंगू फैल रहा है वहा पानी को जमने नहीं देना चाहिए जैसे प्लास्टिक बैग, कैन ,गमले, सड़कों या कूलर में जमा पानी ।
  • मच्छरों से बचने का हर सम्भव प्रयास करना चाहिए जैसे मच्छरदानी लगाना, पूरी बाह के कपड़े पहनना आदि।
  • बदलते मौसम में अगर आप किसी नयी जगह पर जा रहे हैं, तो मच्छरों से बचने के उत्पादों का प्रयोग करें।
  • आपके घर के आसपास अगर कहीं जगजमाव हो रहा है, तो वहा सफाई का खास ख्याल रखें।
  • मच्छर पैदा होने से रोकने का हर संभव प्रयास करें।
  • 5 दिन से अधिक समय तक बुखार होने पर रक्तजाच जरूर करा लें । डेंगू से बचना है तो मच्छरों से बचें।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh